जिले में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। पूर्व संध्या पर ही जिला गणतंत्र के उल्लास में डूब गया। तिरंगे रंग के झालरों से सरकारी व सार्वजनिक स्थल जगमगा उठे। बाजार में तिरंगा झंडा, टोपी, बैज की खरीदारी में बच्चे-युवा मशगूल रहे। विद्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन परिसर में सुबह सवा नौ बजे से शुरू होगा। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड होंगे। वह परेड की सलामी लेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी व आम नागरिकों को सम्मानित भी करेंगे। परेड कमांडर अमित कुमार के नेतृत्व में आठ टोलियां परेड में शामिल हाेंगी।
ऑपरेशन सिंदूर की झांकी भी खास होगी। उधर, स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। सुबह बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे। इसके बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का सामूहिक गान होगा। सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों और शहीद स्मारकों पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसकी तैयारी रविवार को जोरों पर रही।
डीएम बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि सभी ग्राम प्रधानों को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को आमंत्रित करते हुए सारगर्भित उद्बोधन देने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार प्रधानाध्यापक भी छात्रों को संविधान के इतिहास व विकास की जानकारी देंगे। व्यापार मंडल की ओर से बाजारों में 100 से 200 मीटर की दूरी पर टेंट लगाकर सुबह 5 बजे से देशभक्ति गीतों का प्रसारण कराया जाएगा।