{"_id":"6976814d926bb04fb70264a9","slug":"maus-team-reached-the-semi-finals-after-defeating-ballia-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-140996-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: बलिया को हराकर मऊ की टीम सेमीफाइनल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: बलिया को हराकर मऊ की टीम सेमीफाइनल में
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बे में चल रहे 25वें चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच रविवार को एमएस क्रिकेट एकेडमी मऊ और बलिया एसोसिएशन के बीच खेला गया। इसमें मऊ ने बलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि भारत भूमि ग्रुप के शमशाद अहमद, इसरार अहमद व बबलू करंट ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए।
खिलाड़ी नीरज ने 42 रन, अवनीश ने 42 और आशीष ने 23 रन बनाए। बलिया टीम से उज्ज्वल दुबे ने तीन विकेट, प्रियांशु ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी बलिया की टीम ने 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन बनाए। इस मैच को मऊ ने जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बलिया टीम से प्रियांशु ने 32, अनुज ने 32 रन बनाए। मऊ टीम से नीरज, विक्रम ने 3-3 विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरज को प्रशांत केसरी ने दिया। सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच एमएस क्रिकेट एकेडमी मऊ और प्रकाश पाली क्लीनिक रॉबर्ट्सगंज के बीच खेला जाएगा।
इस मैच के निर्णायक अंपायर नारायन सोनी, नौशाद खान ने कमेंट्री अमृत गुप्ता ने, स्कोरिंग कासिम हाशमी व कृष्ण ने किया। इस मौके पर माला चौबे, सुनील श्रीवास्तव, इरशान खान, अमित सिंह पटेल, प्रशांत केसरी, गोलू केसरी, दीपक, अनिल, सिंटू सिंह, अविनाश पटेल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि भारत भूमि ग्रुप के शमशाद अहमद, इसरार अहमद व बबलू करंट ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खिलाड़ी नीरज ने 42 रन, अवनीश ने 42 और आशीष ने 23 रन बनाए। बलिया टीम से उज्ज्वल दुबे ने तीन विकेट, प्रियांशु ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी बलिया की टीम ने 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन बनाए। इस मैच को मऊ ने जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बलिया टीम से प्रियांशु ने 32, अनुज ने 32 रन बनाए। मऊ टीम से नीरज, विक्रम ने 3-3 विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरज को प्रशांत केसरी ने दिया। सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच एमएस क्रिकेट एकेडमी मऊ और प्रकाश पाली क्लीनिक रॉबर्ट्सगंज के बीच खेला जाएगा।
इस मैच के निर्णायक अंपायर नारायन सोनी, नौशाद खान ने कमेंट्री अमृत गुप्ता ने, स्कोरिंग कासिम हाशमी व कृष्ण ने किया। इस मौके पर माला चौबे, सुनील श्रीवास्तव, इरशान खान, अमित सिंह पटेल, प्रशांत केसरी, गोलू केसरी, दीपक, अनिल, सिंटू सिंह, अविनाश पटेल आदि मौजूद रहे।
