जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
----------------------------------
कोच अपने छात्र से - मैं बैडमिंटन के बारे में
सबकुछ जानता हूं...!
.
छात्र - सब कुछ....?
.
कोच - हां, विश्वास नहीं हो तो कुछ भी
पूछ सकते हो...!
.
छात्र - बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं...?
.
कोच अभी भी उस छात्र के चरणों में पड़ा हुआ है...!
एक बार पप्पू डॉक्टर के पास गया
.
डॉक्टर - कौन सा ग्रुप है आपका...?
.
.
पप्पू - जी नादां परिंदे ...!
.
डॉक्टर - ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं,
'व्हाटसएप के कीड़े'
टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की
जाए तो वो जरूर सफल होती है...!
.
.
पप्पू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो
आप मेरे सर नहीं, ससुर होते...!
.
फिर क्या... पप्पू की हुई जोरदार धुनाई...!
दोस्त - भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी
हो रही है।
.
दूसरा दोस्त - अरे वाह...! बधाई हो...!
शादी कब है?
.
दोस्त - मेरी 2 नवंबर को और उसकी 11 नवंबर को...!
मां - बेटा क्या कर रहे हो...?
.
बेटा - पढ़ रहा हूं मां...!
.
मां - शाबास! क्या पढ़ रहे हो...?
.
बेटा - आपकी होने वाली बहू के मैसेज...!
.
दे थप्पड़... दे थप्पड़!