सब्सक्राइब करें

आज के मजेदार जोक्स: पत्नी के गुजर जाने के बाद पति ने रोते हुए कही ऐसी बात, पढ़कर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 13 Nov 2025 11:30 AM IST
सार

Viral Jokes: जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।

विज्ञापन
Pati Patni Funny Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule Jija Sali Latest Jokes 2025 Whatsapp New Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Comedy Funny Jokes: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....



एक आदमी की बीवी गुजर गई 
आदमी रोते हुए बोला- मुझे छोड़कर क्यों चली गई
उसे रोता देख पास खड़ी लड़की ने अपनी सहेली से कहा-
कितना प्यार करता है अपनी बीवी से
काश मेरे पास इसका पता होता, तो मैं इससे शादी कर लेती
आदमी ने लड़की की बात सुन ली और रोते हुए ऊंची आवाज में बोला-
लखनऊ गोमती नगर सेक्टर 4, मकान नंबर 12.....

Trending Videos
Pati Patni Funny Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule Jija Sali Latest Jokes 2025 Whatsapp New Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala
लड़का- आई लव यू
लड़की- आई लव यू टू
लड़का- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
लड़की- जितना तुम करते हो
लड़का- धत्त तेरी की, इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है.....


लड़का- नाश्ता कर लिया?
लड़की- हां बेबी 
लड़का- क्या खाया?
लड़की- ब्रेड बटर
लड़का- मैंने फोन किया था, तुम्हारी मम्मी ने बताया कि
तुम चाय के साथ बासी रोटी ठूंस के खा रही हो.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Pati Patni Funny Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule Jija Sali Latest Jokes 2025 Whatsapp New Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
राजू-  तुम अक्सर इतने सुकून से कैसे रहते हो?
सुरेश- मैं बेवकूफ लोगों से बहस नहीं करता, 
मैं बस उन्हें कह देता हूं कि- हां तुम ठीक कह रहे हो
राजू-  लेकिन ये तो एकदम बेतुकी बात है,
हमें अपनी बात मनवाकर रहना चाहिए 
सुरेश- हां तुम ठीक कह रहे हो....
 

Hindi Chutkule: चिंटू- मां परियों के पंख होते हैं क्या? फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Pati Patni Funny Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule Jija Sali Latest Jokes 2025 Whatsapp New Jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.....


पप्पू- पिछले महीने मेरा एक्सीडेंट हुआ और तु मिलने तक नहीं आया
गप्पू- मैं भूल गया था, अब अगली बार होगा तब पक्का आऊंगा....
विज्ञापन
Pati Patni Funny Jokes Social Media Viral Memes And Chutkule Jija Sali Latest Jokes 2025 Whatsapp New Jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik
टीचर- सभी बच्चे अपना-अपना नाम और पंसद बताओ?
पहला लड़का- हमारा नाम छोटू है और हमें इमरती पंसद है
दूसरा लड़का- हमारा नाम गोलू है और हमको भी इमरती पंसद है
तीसरा लड़का- हमारा नाम गप्पू है, हमें भी इमरती पंसद है
टीचर- अरे वाह, सबकी पंसद एक है
टीचर- लड़की तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की- हमारा नाम इमरती है
टीचर बेहोश.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed