सब्सक्राइब करें

Jokes In Hindi: सास- तैयार होने में इतना टाइम लगता है, बहू ने दिया गजब का जवाब

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 29 Jan 2026 05:16 PM IST
सार

Viral Jokes: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से मन प्रसन्न रहता है और आप तरोताजा भी महसूस करते हैं। 

विज्ञापन
Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Sasur Damad Desi Chutkule Pati Patni New Jokes 2026 Girl Boy New Jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

Hindi Chutkule: बीते वर्षों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गई है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।



सास (बहू से)- तुम तैयार होने में बहुत टाइम लगाती हो
मुझे देखो, मैं 2 मिनट में तैयार हो जाती हूं
बहू- मांजी यही फर्क तो है, लौकी और शाही पनीर में.....

Trending Videos
Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Sasur Damad Desi Chutkule Pati Patni New Jokes 2026 Girl Boy New Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता
घर वाले नहीं मान रहे हैं
लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन है?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे......


लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
लड़के ने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो फिर देशी भी चलेगी....
विज्ञापन
विज्ञापन
Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Sasur Damad Desi Chutkule Pati Patni New Jokes 2026 Girl Boy New Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik
गप्पू ने एक होटल में स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा
वेटर- सर आपका बिल
गप्पू- लो कार्ड रख लो
वेटर- लेकिन सर ये तो आप की शादी का कार्ड है
गप्पू- तो फिर बाहर क्या मजाक में लिख रखा है कि
'ऑल कार्ड्स एक्सेप्टेड'.....


Desi Chutkule: पति से लड़ाई होने पर लड़की ने अपनी मां से कही ऐसी बात, पढ़कर खूब हंसेंगे आप

आज के मजेदार जोक्स: पिता- इतने कम नंबर आए हैं, पप्पू का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Sasur Damad Desi Chutkule Pati Patni New Jokes 2026 Girl Boy New Jokes
अध्यापक-छात्र के चुटकुले - फोटो : Freepik
मास्टर जी- बताओ कुतुब मीनार कहां है?
चिंटू- पता नहीं
मास्टर जी- फिर बेंच पर खड़े हो जाओ
चिंटू बेंच पर खड़ा हो जाता है और कुछ देर बाद कहता है
मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है....


सोनू- मैम यह किस चीज का खेत है?
टीचर- यह कपास का खेत है
सोनू- इससे क्या बनता है?
टीचर- इससे कपड़े बनाए जाते हैं
सोनू- इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है मैम?
विज्ञापन
Saas Bahu Funny Jokes In Hindi Sasur Damad Desi Chutkule Pati Patni New Jokes 2026 Girl Boy New Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik
बिल्ली पप्पू का रास्ता काट गई
तो पप्पू वहीं रुक गया
बिल्ली हंसते हुए बोली- अबे निकल जा तेरी तो
शादी हो चुकी है
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed