सब्सक्राइब करें

Desi Chutkule: पति से लड़ाई होने पर लड़की ने अपनी मां से कही ऐसी बात, पढ़कर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 29 Jan 2026 10:17 AM IST
सार

Comedy Jokes: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। वर्तमान में सेहतमंद रहने के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है। खुलकर हंसना न सिर्फ हमारे मानसिक तनाव को कम करता है साथ ही आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। 

विज्ञापन
Most funny jokes in hindi joke of the day jija sali jokes devar bhabhi jokes pati patni new chutkule 2026
जोक्स का पिटारा - फोटो : freepik

Viral Funny Jokes: अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए खुद को समय देना बहुत जरूरी है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता दूर होती है। बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भी रोज थोड़ी देर हंसने की सलाह देते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से हमारा मन के साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप भी स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो हंसी को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लीजिए। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 



लड़की ने अपनी मां को फोन किया और बोली-
मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है,
मैं दो-तीन महीने के लिए घर आ रही हूं
मां- अरे झगड़ा उसने किया है, गलती उसी की है,
तो सजा तू क्यों भुगतेगी
तू रुक मैं तेरी ससुराल आती हूं पांच-छह महीने के लिए......

Trending Videos
Most funny jokes in hindi joke of the day jija sali jokes devar bhabhi jokes pati patni new chutkule 2026
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
लड़का एक लड़की के साथ घर आ गया
मां ने पूछा यह कौन है?
लड़का बोला यह मेरी धर्मपत्नी है
मां सकते में आ गई और गुस्से में पूछा- कब से चल रहा था
तुम दोनों के बीच ये सब?
लड़का बोला- पता नहीं यह तो पार्क में मेरे बगल में बैठी
किसी का इंतज़ार कर रही थी,
बजरंग दल वालों ने हमारी शादी करवा दी.....


डॉक्टर- क्या बात है?
सोनू-  जी कुत्ते ने काट लिया है
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है
और तुम एक बजे आये हो
सोनू- जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था.... 
विज्ञापन
विज्ञापन
Most funny jokes in hindi joke of the day jija sali jokes devar bhabhi jokes pati patni new chutkule 2026
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा था, 20 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा
यह सुनकर पिंटू उदास हो गया और रोते हुए गप्पू से बोला
फूलगोभी का भी जोड़ा है, बस साला हम ही अकेले हैं.....


आज के मजेदार जोक्स: पिता- इतने कम नंबर आए हैं, पप्पू का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी


Comedy Jokes: केवल दो तरह के आदमी औरत को समझ नहीं पाते हैं, जीजा का जवाब सुनकर साली की बोलती हो गई बंद

Most funny jokes in hindi joke of the day jija sali jokes devar bhabhi jokes pati patni new chutkule 2026
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
टीचर (चिंटू से)- 'हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा' का मतलब बताओ?
चिंटू- जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है...


टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए,
तो वो जरूर सफल होती है
पप्पू-  रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो,
आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते... 
विज्ञापन
Most funny jokes in hindi joke of the day jija sali jokes devar bhabhi jokes pati patni new chutkule 2026
लड़का-लड़की के चुटकुले - फोटो : Freepik
गर्लफ्रेंड (ब्वॉयफ्रेंड से)- तुम जानते हो मेरी एक-एक सांस पर,
हजारों लड़के मरते हैं
ब्वॉयफ्रेंड- थोड़ा टाइम निकाल कर ब्रश कर लिया करो,
हजारों मासूमों की जान बच जाएगी...


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed