सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Meghalaya ISIS poster West Garo Hills threat Northeast India security alert Police started investigation

Security Alert: मेघालय में ISIS के नाम से मिली धमकी, गारो समुदाय को जमीन छोड़ने को कहा; जांच में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिलांग Published by: अमन तिवारी Updated Thu, 29 Jan 2026 11:17 AM IST
विज्ञापन
सार

मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में आतंकी संगठन आईएसआईएस के नाम वाला एक धमकी भरा पोस्टर मिला है। इसमें गारो समुदाय को 2027 तक जमीन खाली करने की चेतावनी दी गई है। पुलिस पोस्टर की सच्चाई और इसके पीछे के लोगों की तलाश कर रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Meghalaya ISIS poster West Garo Hills threat Northeast India security alert  Police started investigation
मेघालय में गारो लोगों को इलाका छोड़ने की मिली धमकी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में एक विवादित पोस्टर मिलने के बाद तनाव का माहौल है। इस पोस्टर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस का नाम लिखा है। इसमें स्थानीय गारो समुदाय को अपनी जमीन खाली करने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos


क्या बोले अधिकारी?
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह पोस्टर जिले के तुरा इलाके में मिला है। इसमें अंग्रेजी भाषा में फुबारी, राजाबाला, टिकरीकिला, सेसला और गारोबाधा जैसे क्षेत्रों का जिक्र है। पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि इन इलाकों में रहने वाले गारो समुदाय के लोग 2027 से पहले अपनी जमीन छोड़ दें। ऐसा न करने पर उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की बात कही गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना पर क्या बोले मंत्री?
पोस्टर पर अमीनुर इस्लाम नाम के किसी व्यक्ति का नाम लिखा है। पुलिस इस बात की पुष्टि करने में जुटी है कि क्या वाकई यह किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन की करतूत है या किसी ने सिर्फ डर फैलाने के लिए इसका नाम इस्तेमाल किया है। राज्य मंत्री मार्क्यूस मारक ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि समाज के सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली ऐसी धमकियां बर्दाश्त नहीं होंगी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  Meghalaya: मेघालय में शिक्षा का नया मॉडल, छठी-10वीं तक कम्युनिटी स्किल लर्निंग लागू, प्राइवेट SSLC को मंजूरी

यह धमकी भरी घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में जिले में एक युवा पर्यावरण कार्यकर्ता की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। डिल्लसेंग एम. संगमा नाम का यह कार्यकर्ता राजाबाला इलाके में एक अवैध पत्थर खदान की जांच करने गया था, तभी उन पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद से इलाके में पहले ही तनाव था।

इलाके की सुरक्षा बढ़ाई गई
राज्य सरकार ने अब अवैध खदानों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का आदेश दिया है। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल प्रशासन ने आम जनता से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed