सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Bangladesh’s Double Standards Exposed: NRAI Confirms their shooters coming to India; T20 World Cup Controversy

बांग्लादेश का दोहरा चरित्र उजागर: NRAI ने की पुष्टि- वहां के निशानेबाज भारत आएंगे, क्रिकेट में मचाया था बवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 29 Jan 2026 09:07 AM IST
विज्ञापन
सार

क्रिकेट में सुरक्षा का हवाला, निशानेबाजी में मंजूरी...क्यों उठे सवाल?: भारत में टी20 विश्व कप के लिए सुरक्षा कारणों से क्रिकेट टीम न भेजने वाला बांग्लादेश अब निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को भारत भेजने को तैयार है। NRAI और बांग्लादेश सरकार दोनों ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस फैसले ने बांग्लादेश के दोहरे रवैये को उजागर किया है और खेल कूटनीति में उसके मापदंडों पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bangladesh’s Double Standards Exposed: NRAI Confirms their shooters coming to India; T20 World Cup Controversy
बांग्लादेश बेनकाब - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर भारत में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप से अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को दूर रखने वाला बांग्लादेश अब अपने ही फैसले पर सवालों के घेरे में आ गया है। वजह यह है कि उसी सरकार ने अगले महीने भारत में होने वाली एशियाई राइफल और पिस्टल चैंपियनशिप के लिए अपने निशानेबाजों को भारत आने की अनुमति दे दी है। टी20 विश्व कप सात फरवरी से आठ मार्च के बीच भारत और श्रीलंका के विभिन्न स्थलों पर खेला जाना है, जबकि निशानेबाजी की यह प्रतिष्ठित एशियाई प्रतियोगिता दो से 14 फरवरी तक नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में आयोजित होगी।
Trending Videos

एशियाई चैंपियनशिप में 17 देशों की भागीदारी
इस प्रतियोगिता में 17 देशों के 300 से अधिक निशानेबाज हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश की ओर से दो राइफल निशानेबाज इस टूर्नामेंट में उतरेंगे, जो कुल तीन स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इनमें व्यक्तिगत मुकाबलों के साथ-साथ मिश्रित टीम स्पर्धा भी शामिल है। बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व महिला निशानेबाज शर्मिन अख्तर और 26 वर्षीय ओलंपियन मोहम्मद रोबिउल इस्लाम करेंगे। दोनों 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में व्यक्तिगत और मिक्स्ड टीम इवेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इसकी पुष्टि बांग्लादेश शूटिंग फेडरेशन के महासचिव अलेया फिरदौसी ने की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

NRAI ने की पुष्टि- बांग्लादेश की टीम आ रही है
क्रिकेट विश्व कप से बांग्लादेश के हटने के बाद यह अटकलें तेज थीं कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसकी निशानेबाजी टीम भी भारत आने से इनकार कर सकती है। हालांकि भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) ने इन अटकलों को खारिज कर दिया। एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने साफ शब्दों में कहा, 'अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि बांग्लादेश की टीम नहीं आ रही है। उनकी टीम आ रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'एनआरएआई के तौर पर हम उनके (बांग्लादेश महासंघ के अधिकारियों) साथ लगातार संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है और हमने वीजा प्रक्रिया के लिए इसे (भारतीय) दूतावास को भेज दिया है।'

ढाका की 'डेली सन' ने भी सरकार की मंजूरी की पुष्टि की
इससे पहले बुधवार को ढाका से प्रकाशित ‘डेली सन’ की रिपोर्ट ने भी इस फैसले का खुलासा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, 'युवा और खेल मंत्रालय ने बुधवार को आधिकारिक सरकारी आदेश (जीओ) जारी कर दो से 14 फरवरी तक होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए टीम को हरी झंडी दे दी।' रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब इससे पहले सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का भारत दौरा रद्द कर दिया था।'

टी20 विश्व कप में ‘सुरक्षा बवाल’ पर उठे सवाल
टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश सरकार का रुख शुरुआत से ही विवादों में रहा। भारत में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए उसने अपनी क्रिकेट टीम भेजने से इनकार कर दिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में भी चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि अब जब उसी समयावधि में भारत में आयोजित एक अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को मंजूरी दी गई है, तो यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या सुरक्षा चिंताएं सिर्फ क्रिकेट तक सीमित थीं। विशेषज्ञ इसे खेलों में दोहरे मानदंड और राजनीतिक दबाव से जोड़कर देख रहे हैं।

इनडोर स्थल को बताया ‘सुरक्षित’
‘डेली सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार का मानना है कि निशानेबाजी प्रतियोगिता में कोई बड़ा सुरक्षा जोखिम नहीं है, क्योंकि प्रतियोगिता एक सुरक्षित और इनडोर स्थल (कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर) पर आयोजित की जा रही है। यह बांग्लादेश के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। वहीं, बांग्लादेश के क्रिकेटर, जिन्हें टी20 विश्व कप में खेलने का बहुत मन था, उन्हें इससे दूर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed