सब्सक्राइब करें

Nicola Peltz: बेकहम परिवार की बहू निकोला को हर महीने पॉकेट खर्च के लिए मिलते हैं नौ करोड़ रुपये? जानें मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 29 Jan 2026 11:35 AM IST
सार

निकोला पेल्ट्ज को हर महीने नौ करोड़ रुपये मिलने की खबरें बेकहम परिवार विवाद के बीच सामने आई हैं, लेकिन इन्हें विश्वसनीय सूत्रों ने अफवाह बताया है। जहां एक ओर आर्थिक दावों को लेकर भ्रम बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर ब्रुकलिन और निकोला अपने रिश्ते को लेकर स्पष्ट और आत्मविश्वासी नजर आ रहे हैं। बेकहम परिवार की चुप्पी और सार्वजनिक उपस्थिति ने इस विवाद को और जटिल बना दिया है।

विज्ञापन
4
Does Nicola Peltz Really Get a $1 Million Monthly Allowance? Inside the Beckham-Peltz Family Controversy
ब्रुकलिन बेकहम और निकोला पेल्ट्ज - फोटो : Instagram
पिछले कुछ दिनों से बेकहम परिवार काफी चर्चा में है। इंग्लैंड के महान फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन के अपने माता-पिता को लेकर खुलासे ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। ब्रुकलिन ने अपने पिता डेविड बेकहम और मां विक्टोरिया बेकहम पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। अब इन विवादों के बीच ब्रुकलिन की पत्नी और बेकहम परिवार की बहू निकोला पेल्ट्ज एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार निकोला सास विक्टोरिया से विवादों के लिए नहीं, बल्कि अपनी आर्थिक स्वतंत्रता की वजह से सुर्खियों में हैं। 
Trending Videos
Does Nicola Peltz Really Get a $1 Million Monthly Allowance? Inside the Beckham-Peltz Family Controversy
निकोला और उनके पिता...साथ में ब्रुकलिन - फोटो : Instagram
सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि निकोला पेल्ट्ज को उनके अरबपति पिता नेल्सन पेल्ट्ज हर महीने लगभग 10 लाख डॉलर (करीब नौ करोड़ रुपये) पॉकेट मनी के तौर पर देते हैं। हालांकि, इस दावे को लेकर अलग-अलग पक्ष सामने आ रहे हैं।
2-2
विज्ञापन
विज्ञापन
Does Nicola Peltz Really Get a $1 Million Monthly Allowance? Inside the Beckham-Peltz Family Controversy
निकोला और ब्रुकलिन - फोटो : Instagram
पॉडकास्ट में उठा 'मंथली अलाउंस' का मुद्दा
यह दावा ब्रिटेन की जानी-मानी पत्रकार मरीना हाइड द्वारा 'द रेस्ट इड एंटरटेनमेंट' पॉडकास्ट में की गई टिप्पणी के बाद चर्चा में आया। मरीना हाइड ने कहा,
'मेरी जानकारी के मुताबिक, बेकहम परिवार ब्रुकलिन को अच्छी-खासी आर्थिक मदद करता है, लेकिन वह जरूरत से ज्यादा नहीं है। उनकी एक हद तक यह चाहत है कि ब्रुकलिन अपने पैरों पर खुद खड़ा हो और आत्मनिर्भर बने।' इसी बातचीत के दौरान हाइड ने नेल्सन पेल्ट्ज से जुड़ा एक कथित बयान भी साझा किया, जिसने विवाद को और हवा दे दी।
Does Nicola Peltz Really Get a $1 Million Monthly Allowance? Inside the Beckham-Peltz Family Controversy
ब्रुकलिन और निकोला - फोटो : Instagram
क्या निकोला को सच में हर महीने नौ करोड़ रुपये मिलते हैं?
मरीना हाइड ने दावा किया कि, संभव है कि नेल्सन पेल्ट्ज इस बात से इनकार करें, लेकिन मैंने सुना है कि उन्होंने कहा था, 'मैं अपनी बेटी को हर महीने एक मिलियन डॉलर का भत्ता देता हूं।' इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई कि क्या निकोला पेल्ट्ज वास्तव में इतनी बड़ी रकम हर महीने अपने पिता से प्राप्त करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेल्सन पेल्ट्ज की कुल संपत्ति लगभग 1.6 बिलियन डॉलर यानी लगभग 14,721 करोड़ रुपये आंकी जाती है, जबकि डेविड और विक्टोरिया बेकहम की संयुक्त संपत्ति करीब 680 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5,520 करोड़ रुपये बताई जाती है।
विज्ञापन
Does Nicola Peltz Really Get a $1 Million Monthly Allowance? Inside the Beckham-Peltz Family Controversy
निकोला और ब्रुकलिन - फोटो : Instagram
पेज-सिक्स ने अफवाहों को बताया झूठ
हालांकि, इस पूरे दावे को 'पेज सिक्स' एक सूत्र ने सिरे से खारिज कर दिया है। पेज सिक्स से बातचीत में पेल्ट्ज परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, 'यह दावा 100 प्रतिशत गलत है। जिस कथन का हवाला दिया जा रहा है, उसका कोई स्रोत नहीं है क्योंकि यह सच नहीं है। यह पूरी तरह से हवा में गढ़ी गई अफवाह है।' सूत्र के मुताबिक, निकोला पेल्ट्ज को किसी तरह की मंथली अलाउंस नहीं दी जाती और यह खबर केवल पारिवारिक विवाद को सनसनीखेज बनाने के लिए फैलाई जा रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed