सब्सक्राइब करें

आज के मजेदार जोक्स: पिता- इतने कम नंबर आए हैं, पप्पू का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 29 Jan 2026 09:55 AM IST
सार

Funny Jokes: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। स्वस्थ रहने के लिए सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए।

विज्ञापन
Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

Chutkule, Jokes In Hindi: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसकर काम करने से कठिन से कठिन काम भी आसानी से हो जाता है। अगर आप बुरे वक्त में भी हंसते रहते हैं, तो यह समय आसानी से बीत जाता है। जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। हंसने से आप मानसिक तनाव का शिकार नहीं होते हैं और कई बीमारियों से बच सकते हैं। हंसी-मजाक करने से आपका शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए आपको हर दिन खुलकर हंसना चाहिए। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 



बाप- इतने कम नंबर आए हैं, दो तमांचे मारने चाहिए
बेटा- हां ठीक कहा पापा
आप अभी चलिए मेरे साथ,
मैंने उस मास्टर का घर देखा है......

Trending Videos
Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
मजेदार जोक्स - फोटो : Amar Ujala
एक अमेरिकन डॉक्टर भारत आया 
बस स्टैंड के पास एक बुक स्टॉल पर
किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये कि उस किताब का नाम था-
30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें? 


डॉक्टर - तुमने आने में देर कर दी
पप्पू - क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो,
6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik
ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने  एक दिन अपने बॉस से पूछा-
सर आपकी बीवी मुझे इतनी शक भरी नजरों से,
क्यों देखती है?
बॉस ने ठंडी सांस ली और कहा-
क्योंकि तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी थी.....


Comedy Jokes: केवल दो तरह के आदमी औरत को समझ नहीं पाते हैं, जीजा का जवाब सुनकर साली की बोलती हो गई बंद


Funny Chutkule: ऑपरेशन टेबल पर लेटे हुए मरीज ने डॉक्टर से पूछा सवाल, फिर जो हुआ पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले - फोटो : Freepik
पत्नी- कैसी लग रही हूं मैं आज 
पति- अच्छी लग रही हो
पत्नी- एक शेर कहो न मेरे लिए
पति- ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी
इस पर लग जाती हैं, मेरी तनख्वाह सारी.....


पति- जानू आज हम बाहर खाएंगे
पत्नी- आपको क्या लगता है कि मैं,
खाना बना कर थक जाती हूं
पति- नहीं वो तो मैं बर्तन मांज कर,
थक जाता हूं......
विज्ञापन
Father Son Funny Jokes Girlfriend Boyfriend Desi Chutkule Pati Patni New Jokes joke of the day
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
साली ने ऊंगली के इशारे से जीजा को बुलाया
जीजा- बोलो क्या काम है?
साली- कुछ नही जीजा जी, बस ऊंगली की 
ताकत चेक कर रही थी.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed