आज के मजेदार जोक्स: सास- पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है, बहू का जवाब सुनकर हो गई बोलती बंद
Today Funny Jokes: हंसने से मानसिक तनाव कह होता है और आपकी सहेत अच्छी रहती है। हंसने के एक नहीं कई फायदे हैं। हंसने से आप कई गंभीर बीमारियों से भी बचे रहते हैं।
सास- बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है।
उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना। वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं।
टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे...?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे...!
आज के मजेदार जोक्स: बीवी से परेशान पति एक दिन पंडित जी के पास पहुंचा, फिर जो हुआ पढ़कर खिलखिलाकर हंसेंगे आप
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो...?
पति- 72 फीसदी मेरी जान...
पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो...?
पति- पगली... लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...!
Comedy Jokes: शायर डॉक्टर ने अपने अंदाज में पप्पू को समझाई दवा, पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी
एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था,
जिसपर लिखा था-
कृपया यहां धू्म्रपान न करें, आपकी जिंदगी की
कोई कीमत हो न हो, पेट्रोल की कीमत बहुत है...!
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)