Viral Chutkule in Hindi: वर्तमान समय में हर किसी के लिए हंसना बहुत जरूर है, क्योंकि हंसने से मन प्रसन्न रहता है और हम सकारात्मक सोचते हैं। हर शख्स को नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने से हमारी यादाश्त ठीक रहती है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम हर दिन नियमित रूप से हंसे। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
बंता ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया।
बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला-
साले अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा।
बंता बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।