{"_id":"5e8f226e8ebc3e775321c8c4","slug":"fact-check-this-suicide-incident-is-old-being-viral-by-linking-with-lockdown","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Fact Check: पुरानी है ये आत्महत्या की घटना, लॉकडाउन से जोड़कर किया जा रहा वायरल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Fact Check: पुरानी है ये आत्महत्या की घटना, लॉकडाउन से जोड़कर किया जा रहा वायरल
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
सार
जानिए इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे की वजह
भ्रामक और फेक खबरों से रहिए सावधान
विज्ञापन
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
वायरल खबर का सच
- फोटो :
Amar Ujala
विस्तार
कोरोना संक्रमण से जुडी खबरों को लेकर फेक न्यूज से सावधान रहने की भी बहुत जरूरत है। सोशल मीडिया पर पुराली तस्वीरों और वीडियो गलत दावों के साथ खूब वायरल हो रहे हैं। आजकल एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है जिसमें दावा किया जा रहा है ‘लॉकडाउन के दौरान एक मां ने भुखमरी से परेशान होकर अपनी चार बेटियों के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली'। अमर उजाला ने इसकी पड़ताल की और पाया ये दावा फर्जी है।
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
दावे का आधार- एक तस्वीर और उसपर लिखा डिस्क्रिप्शन।
क्या किया जा रहा है दावा- लॉकडाउन के दौरान एक मां ने भुखमरी से परेशान होकर अपनी चार बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली, और वायरल तस्वीर को लॉकडाउन से जोड़कर पेश किया जा रहा है।
पड़ताल के चरण
वायरल खबर का सच
- फोटो :
Amar Ujala
- सबसे पहले इस वायरल तस्वीर को और इसपर लिखे दावे को ध्यान से देखा।
- तस्वीर के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, "उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला में लॉकडाउन के दौरान एक मां ने भुख मरी से तंग आकर अपनी चार बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। अब देश में गरीबों का यह हाल हो चुका है और सरकारें जमीनी हकीकत से अलग हटकर लंबी-लंबी कागजी घोषणाएं कर रही हैं' ।
तस्वीर में क्या दिख रहा है-
- तस्वीर में एक महिला सहित पांच लोग हैं
- जमीन पर पांचों मृत हैं
- यह घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की है।
इस वायरल वीडियो पोस्ट पर लिखा है, कि लॉकडाउन के दौरान एक परेशान मां ने भुखमरी से तंग आकर अपनी चार बेटियों के साथ अपनी जान दे दी।
- इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और गूगल रिवर्स इमेज सर्च में देखा,
- और इसको गूगल सर्च की मदद से अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर तलाश किया।
- 2 फरवरी, 2020 को इस तस्वीर को इस्तेमाल किया गया था।
रिपोर्ट में बताया गया था कि पूरे परिवार के पालन पोषण का खर्च यह महिला ही अकेला चला रही थी। महिला का पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। इन्हीं सब बातों से तंग आकर उसने अपनी बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली।
खबर के बिंदु-
खबर की शुरुआत होती है- यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार सुबह झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति से झगड़ा होने के बाद महिला ने चार बेटियों के साथ मिलकर जहर खा लिया। पड़ोसियों को घर से बदबू आई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था।
माना जा रहा है श्यामा ने आटे में जहर मिलाया और उससे बनी रोटी बेटियों को खिलाईं और खुद भी खाकर जान दे दी। पुलिस टीम ने पति राम भरोसे को पकड़ लिया है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले राम भरोसे की पत्नी श्यामा देवी (40) निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज में रसोइया का काम करती थी। राम भरोसे कोई काम नहीं करता था। श्यामा ही गृहस्थी का खर्च चला रही थी। श्यामा ही पिंकी (21), प्रियंका (14), ननकी (10), वर्षा (13) की पढ़ाई समेत पूरी जिम्मेदारी उठा रही थी। नशे का लती राम भरोसे आए दिन घर में झगड़ा करता था।
भ्रामक और फेक खबरों से रहिए सावधान
वायरल खबर का सच
- फोटो :
Amar Ujala
पड़ताल का परिणाम-
इस घटना का लॉकडाउन से कोई लेना देना नहीं है।ये घटना फतेहपुर की ही है लेकिन दो महीने से ज्यादा पुरानी है। उस समय देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं चल रही थी। कोरोना वायरस से जुड़ी हर फेक न्यूज और भ्रामक जानकारियों से लड़ना है। खबरों को भी झूठे तथ्यों के संक्रमण से बचाना है। अफवाहों से सावधान रहें और कुछ भी शेयर करते समय जांच पड़ताल कर लें।
कोरोना वायरस और फेक न्यूज से सावधानी ही बचाव है।
*Fact Check By Google Certified Fact Checker.
Apply Tools-
Google Reverse Image Search
इस घटना का लॉकडाउन से कोई लेना देना नहीं है।ये घटना फतेहपुर की ही है लेकिन दो महीने से ज्यादा पुरानी है। उस समय देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं चल रही थी। कोरोना वायरस से जुड़ी हर फेक न्यूज और भ्रामक जानकारियों से लड़ना है। खबरों को भी झूठे तथ्यों के संक्रमण से बचाना है। अफवाहों से सावधान रहें और कुछ भी शेयर करते समय जांच पड़ताल कर लें।
कोरोना वायरस और फेक न्यूज से सावधानी ही बचाव है।
*Fact Check By Google Certified Fact Checker.
Apply Tools-
Google Reverse Image Search