Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
happy teachers day 2021 sarvepalli radhakrishnan birthday all those teachers who make teaching easy during coronavirus pandemic all you need to know
{"_id":"6133df39d2b28240757a8f22","slug":"happy-teachers-day-2021-sarvepalli-radhakrishnan-birthday-all-those-teachers-who-make-teaching-easy-during-coronavirus-pandemic-all-you-need-to-know","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Teachers Day 2021: इन शिक्षकों ने पढ़ाई को बना दिया खेल जितना आसान, बच्चों को पढ़ाने के लिए खोजे नए तरीके","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Teachers Day 2021: इन शिक्षकों ने पढ़ाई को बना दिया खेल जितना आसान, बच्चों को पढ़ाने के लिए खोजे नए तरीके
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार संभव
Updated Sun, 05 Sep 2021 02:33 AM IST
सार
देशभर में हजारों स्कूल ऐसे हैं, जिनके दरवाजे पिछले दो साल के दौरान खुले तक नहीं। हालांकि, कई शिक्षकों ने इन बंद दरवाजों को पार किया और पढ़ाने के नए-नए तरीके ईजाद कर दिए।
विज्ञापन
1 of 4
विश्व शिक्षक दिवस 2021
- फोटो : Pixabay
Link Copied
कोरोना महामारी ने पिछले दो साल के दौरान देश-दुनिया में हर चीज का रंग-ढंग बदल दिया। इसका असर आम जिंदगी के अलावा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी पड़ा। आज की तारीख में देशभर में हजारों स्कूल ऐसे हैं, जिनके दरवाजे पिछले दो साल के दौरान खुले तक नहीं। हालांकि, कई शिक्षकों ने इन बंद दरवाजों को पार किया और पढ़ाने के नए-नए तरीके ईजाद कर दिए। आज शिक्षक दिवस के मौके पर उन शिक्षकों से रूबरू करा रहे हैं, जिन्होंने पढ़ाई को खेल जितना आसान बना दिया।
Trending Videos
स्कूटर पर बना दिया चलता-फिरता विद्यालय
2 of 4
शिक्षक दिवस 2021: स्कूटर पर चलता-फिरता स्कूल
- फोटो : सोशल मीडिया
कोरोना काल में जब गांवों में रहने वाले बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। उनके पास न तो स्मार्टफोन था और न ही इंटरनेट कनेक्टिविटी। ऐसे में मध्यप्रदेश के सागर जिले में रहने वाले चंद्रहास श्रीवास्तव ने ऐसा कदम उठाया, जिसे देखकर हर कोई उनकी वाहवाही करने लगा। दरअसल, चंद्रहास ने पढ़ाई-लिखाई से दूर हो चुके इन बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठा लिया। उन्होंने अपने स्कूटर को ही स्कूल और लाइब्रेरी जैसा बना दिया है। कोरोना काल में वह गांव-गांव जाते और जहां बच्चे मिलते, वहीं मोहल्ला क्लास शुरू कर देते।
विज्ञापन
विज्ञापन
घूमते-घूमते दिया पढ़ाई का मजा
3 of 4
शिक्षक दिवस 2021: चलती-फिरती बस में पाठशाला
- फोटो : सोशल मीडिया
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जब पंजाब सरकार ने तमाम पाबंदियां लगा रखी थीं तो बच्चे पढ़ाई से मरहूम हो गए। दरअसल, राज्य में ऑनलाइन क्लासेज तो लगातार चल रही थीं, लेकिन कमजोर कनेक्टिविटी के चलते पढ़ाई आसान नहीं थी तो ऑनलाइन क्लासेज में कोर्स समझने में भी दिक्कत होती थी। ऐसे में जालंधर में रहने वाले प्रोफेसर एमपी सिंह ने बच्चों को पढ़ाने का नया तरीका खोज लिया। उन्होंने बताया कि उस दौरान बस सर्विस बंद नहीं की गई थी। ऐसे में उन्होंने स्कूल बसों में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान बच्चों को पढ़ाना आसान हो गया। साथ ही, उनकी सैर भी हो जाती थी।
ऊंट गाड़ियों पर बना दी मोबाइल लाइब्रेरी
4 of 4
शिक्षक दिवस 2021: ऊंट गाड़ी पर बनी लाइब्रेरी
- फोटो : सोशल मीडिया
मध्यप्रदेश और पंजाब की तरह राजस्थान में भी दूरदराज के गांवों व ढाणियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए अनूठी पहल की गई। दरअसल, यहां ऊंट गाड़ियों पर मोबाइल लाइब्रेरी शुरू की गई, जिसकी शुरुआत जोधपुर जिले के 30 गांवों में हुई। ऊंट गाड़ी पर बनी इस लाइब्रेरी में 1500 किताबें रखी गई हैं, जिनमें कहानियों और ड्राइंग की किताबें शामिल हैं। अहम बात यह है कि इन मोबाइल लाइब्रेरी की अलग-अलग थीम भी रखी गई हैं। यह लाइब्रेरी जगह-जगह घूमेगी और हर इलाके में जाएगी। जहां शिक्षक नहीं होते हैं, वहां अभिभावक किताबें पढ़कर बच्चों को समझाते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।