सब्सक्राइब करें

Maharashtra : जानिए फ्लोर टेस्ट में क्या-क्या हुआ, शिंदे के पास कितने शिवसैनिक विधायक, क्या अब एनसीपी और कांग्रेस में भी पड़ेगी फूट?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Mon, 04 Jul 2022 11:46 PM IST
सार

महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया। इसी के साथ ये भी तय हो गया कि अब एकनाथ शिंदे की सरकार बरकरार रहेगी। फ्लोर टेस्ट में शिंदे के पक्ष में 164 मत पड़े। विपक्ष में 99 विधायकों ने वोट डाला।

विज्ञापन
Maharashtra Political Crisis Know How Many Shiv Sena MLAs Supported CM Eknath Shinde in Floor Test
महाराष्ट्र में सियासी घमासान - फोटो : अमर उजाला
महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया। इसी के साथ ये भी तय हो गया कि अब एकनाथ शिंदे की सरकार बरकरार रहेगी। फ्लोर टेस्ट में शिंदे के पक्ष में 164 मत पड़े। विपक्ष में 99 विधायकों ने वोट डाला। 22 विधायक वोटिंग के लिए नहीं पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 10 विधायक हैं। इसके अलावा एनसीपी, सपा और एआईएमआईएम के विधायकों ने भी वोट नहीं डाला। 
loader


ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या शिवसेना के बाद अब एनसीपी और कांग्रेस में भी फूट पड़ने वाली है? उद्धव ठाकरे के साथ अब कितने विधायक बचे हैं? अब आगे क्या होगा? जानिए सबकुछ...

 
Trending Videos
Maharashtra Political Crisis Know How Many Shiv Sena MLAs Supported CM Eknath Shinde in Floor Test
महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग के दौरान एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस - फोटो : अमर उजाला
पहले जानिए आज फ्लोर टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
एकनाथ शिंदे को बहुमत साबित करने के लिए विधायकों के 144 मत चाहिए थे। पहले फ्लोर टेस्ट ध्वनि मत के जरिए होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते नहीं हो पाया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने हेड काउंट के जरिए मतदान कराया। इसमें विधानसभा के एक-एक सदस्य से पूछा गया कि वह किसके साथ हैं? इस वोटिंग में एकनाथ शिंदे के पक्ष में 164 विधायकों ने वोट डाला। विपक्ष में केवल 99 वोट ही पड़े।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Maharashtra Political Crisis Know How Many Shiv Sena MLAs Supported CM Eknath Shinde in Floor Test
महाराष्ट्र में सियासी घमासान - फोटो : अमर उजाला
वोटिंग के ठीक पहले हुआ बड़ा गेम
फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले  शिवसेना (ठाकरे गुट), एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन में शामिल बहुजन विकास अघाड़ी के कुछ विधायकों ने आखिरी वक्त में बगावत कर दी। बहुजन विकास अघाड़ी के तीन विधायकों ने शिंदे के पक्ष में वोट डाला। इसके अलावा कांग्रेस 10 विधायक गैर हाजिर रहे। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, जितेश अंतापुरकर, जीशान सिद्दीकी, प्रणति शिंदे, विजय वडेट्टीवार, धीरज देशमुख, कुणाल पाटिल, राजू आवाले, मोहनराव हम्बर्दे और शिरीष चौधरी शामिल हैं।

सके अलावा एनसीपी के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप समेत कुछ अन्य विधायकों ने भी वोटिंग से दूरी बना ली। समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम के विधायक भी गैर हाजिर रहे। 
Maharashtra Political Crisis Know How Many Shiv Sena MLAs Supported CM Eknath Shinde in Floor Test
महाराष्ट्र में सियासी घमासान - फोटो : अमर उजाला
शिवसेना में भी आखिरी समय खेल कर गए विधायक
ऐसा नहीं है कि केवल एनसीपी, कांग्रेस में ही वोटिंग के दौरान खेल हुआ। शिवसेना के विधायक भी आखिरी समय पलट गए। उद्धव ठाकरे गुट के संतोष बांगड और श्याम सुंदर शिंदे ने एकनाथ शिंदे के पक्ष में वोट डाला। वहीं, शिंदे के साथ गोवा जाने वाले राहुल पाटिल और कैलाश पाटिल आखिरी समय में वापस उद्धव ठाकरे गुट में शामिल हो गए। दोनों ने शिंदे के खिलाफ वोट डाला। 
विज्ञापन
Maharashtra Political Crisis Know How Many Shiv Sena MLAs Supported CM Eknath Shinde in Floor Test
एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी। - फोटो : अमर उजाला
क्या एनसीपी और कांग्रेस में भी पड़ेगी फूट ?
यही सवाल हमने महाराष्ट्र की राजनीति पर अच्छी पकड़ रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप रायमुलकर से पूछा। उन्होंने कहा, 'पहले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव और फिर फ्लोर टेस्ट में एनसीपी-कांग्रेस के कुछ विधायक गैर हाजिर रहे। वह भी तब जब पार्टी ने व्हिप जारी कर रखा था। इससे मालूम चलता है कि बगावत के सुर एनसीपी और कांग्रेस में तेज होने लगे हैं।'

रायमुलकर आगे कहते हैं, 'कांग्रेस विधायकों की नाराजगी सभी को मालूम है। लंबे समय से कांग्रेस विधायक अलग-अलग मसलों को लेकर गठबंधन पर सवाल खड़े करते रहे हैं। ऐसे में संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में नाराज चल रहे कुछ विधायक भाजपा या शिवसेना का साथ पकड़ सकते हैं।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed