
{"_id":"68b6467daf512d3790094175","slug":"top-headline-today-important-and-big-news-stories-of-2nd-september-2025-updates-on-amar-ujala-2025-09-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top News: PM मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन; भारत पहुंचे जर्मन विदेश मंत्री वेडफुल; पढ़ें सुर्खियां","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Top News: PM मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन; भारत पहुंचे जर्मन विदेश मंत्री वेडफुल; पढ़ें सुर्खियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभम कुमार
Updated Tue, 02 Sep 2025 06:51 AM IST
विज्ञापन

आज की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शो है। सेमीकॉन इंडिया-2025 यह चौथा संस्करण अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसमें 33 देशों की 350 से अधिक कंपनियां और रिकॉर्ड संख्या में वैश्विक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस पहल का उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनाना है। वहीं जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान डेविड वेडफुल भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार सुबह बंगलूरू पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे पर वह इसरो कार्यालय जाएंगे। बाद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। भारत आने से पहले जर्मनी के विदेश मंत्री वेडफुल ने कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंध हैं। एक तरफ दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गाजियाबाद-नोएडा से गुरुग्राम तक जगह-जगह यातायात जाम होने से नागरिकों को खासी परेशानी हुई। गुरुग्राम में सात किलोमीटर लंबे जाम से लोग तीन घंटे तक सड़कों में फंसे रहे। मंगलवार को वहां लोगों को दफ्तर न जाने, घर से ही काम करने की और स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ही घर में घिरते नजर आ रहे हैं। अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की टैरिफ नीति ने भारत को रूस से दूर करने और चीन से बढ़ते खतरे से निपटने के पश्चिमी प्रयासों को ध्वस्त कर दिया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...

Trending Videos
पीएम मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी।
- फोटो : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शो है। सेमीकॉन इंडिया-2025 यह चौथा संस्करण अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसमें 33 देशों की 350 से अधिक कंपनियां और रिकॉर्ड संख्या में वैश्विक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस पहल का उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनाना है। पढ़ें पूरी खबर..
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत पहुंचे जर्मन विदेश मंत्री वेडफुल

जर्मनी विदेश मंत्री जोहान डेविड वाडेफुल।
- फोटो : ANI
जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान डेविड वेडफुल भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार सुबह बंगलूरू पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे पर वह इसरो कार्यालय जाएंगे। बाद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। भारत आने से पहले जर्मनी के विदेश मंत्री वेडफुल ने कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंध हैं। पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश, भूस्खलन में आठ की मौत
- फोटो : अमर उजाला
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से और आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं और दो लापता हैं। इनमें से छह मौतें हिमाचल में और दो उत्तराखंड में हुई हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है। राज्य को अब तक 3,056 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को विधानसभा में यह घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर..
विज्ञापन
टैरिफ को लेकर पूर्व अमेरिकी NSA ने ट्रंप को घेरा

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन
- फोटो : ANI
टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ही घर में घिरते नजर आ रहे हैं। अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की टैरिफ नीति ने भारत को रूस से दूर करने और चीन से बढ़ते खतरे से निपटने के पश्चिमी प्रयासों को ध्वस्त कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर..