संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भारतीय समयानुसार शनिवार रात विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने संबोधित करते हुए आतंकवाद के साथ परोक्ष रूप से पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा के बीच कांग्रेस ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। साथ ही बेटी अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंच गया है। अंतिम संस्कार रविवार को अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर किया जाएगा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
AmarUjala Top News: जयशंकर का यूएनजीए में पाक-चीन पर निशाना, राजस्थान में विधायक दल की बैठक आज,पढ़ें अहम खबरें
यूएनजीए में यूक्रेन पर जयशंकर बोले- हम शांति के पक्ष में
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भारतीय समयानुसार शनिवार रात विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने संबोधित करते हुए आतंकवाद के साथ परोक्ष रूप से पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। यूएनजीए में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि वर्ष 2022 भारत की यात्रा में एक मील का पत्थर है।
यहां पढ़ें पूरी खबर...
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा के बीच कांग्रेस ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बैठक के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राज्य के प्रभारी महासचिव अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाकर भेजने की घोषणा है।
यहां पढ़ें पूरी खबर...
अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह आज
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 सितंबर को प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के सहयोग से राधाकृष्णन सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उन्हें मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर...
आज होगी अंकिता की अंत्योष्टि
एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद पौड़ी की बेटी अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंच गया है। अंतिम संस्कार रविवार को अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर किया जाएगा। अभी अंत्येष्टि के समय की पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, श्रीनगर में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
यहां पढ़ें पूरी खबर...