
दिल्ली में राष्ट्रपति ट्रंप मिलेंगे 'ओबामा', 'क्लिंटन' और 'बुश' से, यादगार होगा पल
- राजघाट में ट्रंप लगाएंगे पेड़
- ओबामा ने लगाया था पीपल का पेड़
- क्लिटंन ने लगाया था आम का पौधा



अमेरिका से आ सकता है पौधा
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (73 वर्ष) राजघाट पर कौन सा पौधा लगाएंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अपने स्तर पर आम और पीपल सहित कुछ अन्य प्रकार के वृक्षों के एक-एक पौधे तैयार कर रखे हैं, जिन्हें चिन्हित जगह पर लगाया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक व्हाइट हाउस अपने स्तर पर भी किसी पौधे का चयन कर सकता है और यह पौधा सीधे व्हाइट हाउस से भी भेजा जा सकता है।

खूबसूरती बढ़ाने का काम शुरू
यात्रा के दौरान राजघाट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुष्पों की भी व्यवस्था की जाएगी। लेकिन इसके अलावा प्राकृतिक रूप से तैयार खूबसूरत पुष्पों के पौधों को भी मार्ग में लगाया जाएगा। इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी की तरफ से व्यवस्था की जा रही है।
अहमदाबाद की तर्ज पर यहां भी मार्ग पूरी तरह खूबसूरत रंगीन पुष्पों से ढके होंगे, लेकिन यहां प्राकृतिक रूप से गमलों में पैदा हुए पुष्पों को ही प्रमुखता मिलेगी।

चारों तरफ की घेराबंदी तेज
राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा को लेकर राजघाट पर अभी से घेराबंदी शुरू हो गई है। राजघाट के दक्षिणी द्वार पर समाधि से निकास द्वार की तरफ दोनों तरफ पर्दे लगाने के लिए बांस की ऊंची-ऊंची बल्लियों से घेरेबंदी कर दी गई है।
यात्रा के दौरान इन्हें कपड़ों से पूरी तरह से ढक दिया जाएगा। यहां पर राष्ट्रपति के आगमन के पहले अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा भी तैनात कर दी जाएगी।

अतिरिक्त सुरक्षा चेकिंग
राजघाट पर सामान्य तौर पर प्रवेश द्वार पर ही चेकिंग की जाती है। लेकिन राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा चेकिंग बढ़ा दी गई है। समाधि के दर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी तरह बॉडी स्कैनर से गुजारने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
दर्शनार्थियों के साथ बैग-इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी चेकिंग की जा रहीा है। यात्रा के दो दिन पहले से सामान्य दर्शनार्थियों के राजघाट पर प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगाए जाने की संभावना है।