सब्सक्राइब करें

दिल्ली में राष्ट्रपति ट्रंप मिलेंगे 'ओबामा', 'क्लिंटन' और 'बुश' से, यादगार होगा पल

अमित शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 21 Feb 2020 06:51 PM IST
सार

  • राजघाट में ट्रंप लगाएंगे पेड़
  • ओबामा ने लगाया था पीपल का पेड़
  • क्लिटंन ने लगाया था आम का पौधा

विज्ञापन
US President Donald Trump Could be plant a tree near by Obama, Clinton and bush's Plants at rajghat
Trump, Bush, Clinton and Obama - फोटो : Social Media
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर एक पौधा लगाएंगे। इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है। पौधा लगाने की जगह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी यात्रा के दौरान राजघाट पर लगाए गए पीपल के पौधे से लगभग पांच मीटर दूर दक्षिण दिशा में है।
loader


यह जगह राजघाट के दक्षिणी प्रवेश द्वार के बिल्कुल नजदीक है। पौधा लगाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां भी कर ली गई हैं। ट्रंप के पहले आए अमेरिकी राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और जार्ज बुश ने भी राजघाट पर पौधारोपण किया था।
Trending Videos
US President Donald Trump Could be plant a tree near by Obama, Clinton and bush's Plants at rajghat
Rajghat - फोटो : AmarUjala

अमेरिका से आ सकता है पौधा

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (73 वर्ष) राजघाट पर कौन सा पौधा लगाएंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अपने स्तर पर आम और पीपल सहित कुछ अन्य प्रकार के वृक्षों के एक-एक पौधे तैयार कर रखे हैं, जिन्हें चिन्हित जगह पर लगाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक व्हाइट हाउस अपने स्तर पर भी किसी पौधे का चयन कर सकता है और यह पौधा सीधे व्हाइट हाउस से भी भेजा जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
US President Donald Trump Could be plant a tree near by Obama, Clinton and bush's Plants at rajghat
Barak Obama At Rajghat - फोटो : Wikipedia

खूबसूरती बढ़ाने का काम शुरू

यात्रा के दौरान राजघाट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुष्पों की भी व्यवस्था की जाएगी। लेकिन इसके अलावा प्राकृतिक रूप से तैयार खूबसूरत पुष्पों के पौधों को भी मार्ग में लगाया जाएगा। इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी की तरफ से व्यवस्था की जा रही है।

अहमदाबाद की तर्ज पर यहां भी मार्ग पूरी तरह खूबसूरत रंगीन पुष्पों से ढके होंगे, लेकिन यहां प्राकृतिक रूप से गमलों में पैदा हुए पुष्पों को ही प्रमुखता मिलेगी।

US President Donald Trump Could be plant a tree near by Obama, Clinton and bush's Plants at rajghat
BUSH at RAJGHAT - फोटो : Social Media

चारों तरफ की घेराबंदी तेज 

राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा को लेकर राजघाट पर अभी से घेराबंदी शुरू हो गई है। राजघाट के दक्षिणी द्वार पर समाधि से निकास द्वार की तरफ दोनों तरफ पर्दे लगाने के लिए बांस की ऊंची-ऊंची बल्लियों से घेरेबंदी कर दी गई है।

यात्रा के दौरान इन्हें कपड़ों से पूरी तरह से ढक दिया जाएगा। यहां पर राष्ट्रपति के आगमन के पहले अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा भी तैनात कर दी जाएगी।

विज्ञापन
US President Donald Trump Could be plant a tree near by Obama, Clinton and bush's Plants at rajghat
Obama At Rajghat - फोटो : Social Media

अतिरिक्त सुरक्षा चेकिंग 

राजघाट पर सामान्य तौर पर प्रवेश द्वार पर ही चेकिंग की जाती है। लेकिन राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा चेकिंग बढ़ा दी गई है। समाधि के दर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी तरह बॉडी स्कैनर से गुजारने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

दर्शनार्थियों के साथ बैग-इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी चेकिंग की जा रहीा है। यात्रा के दो दिन पहले से सामान्य दर्शनार्थियों के राजघाट पर प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगाए जाने की संभावना है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed