सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Police escorted a woman to her home who in trouble at night in jammu kashmir

मनचलों ने की महिला को अबला समझने की गलती, सुनसान सड़क पर अपराजिता की सूझबूझ से टली अनहोनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Tue, 10 Dec 2019 02:54 PM IST
विज्ञापन
Police escorted a woman to her home who in trouble at night in jammu kashmir
छन्नी हिम्मत मार्ग - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना के बाद जम्मू पुलिस सतर्क हो गई है। छन्नी हिम्मत इलाके में रात के समय मुसीबत में घिरी महिला को पुलिस ने सुरक्षित उसके घर पहुंचाया। महिला को नरवाल जाना था। छन्नी हिम्मत में महिला को अकेले देख कुछ कार सवार युवक उसे तंग करने लगे। महिला ने विरोध किया लेकिन युवकों ने उसका पीछा करना बंद नहीं किया।

Trending Videos


इसके बाद महिला ने उक्त लड़कों से उलझने के बजाय समझदारी से काम लेना बेहतर समझा। सुरक्षित जगह पर पहुंचकर डायल 1091 और 100 पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी। इस पर तुरंत हरकत में आई पुलिस 10 मिनट में मौके पर पहुंची और महिला को उसके घर पहुंचाया। महिला ने पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन को सराहा। घटना रविवार रात 10 बजे की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

महिला बोली- समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें

महिला के अनुसार वह किसी काम से घर से निकली थी। उसे लौटने में देरी हो गई थी। छन्नी हिम्मत में रात 10 बजे उसे अकेला देख कुछ युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वो कमेंट भी कर रहे थे। वह काफी डर गई थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे।

 समझदारी से काम लिया और सबसे पहले सुरक्षित जगह की तलाश की

रात ज्यादा होने के चलते छन्नी हिम्मत में भीड़ भी कम हो चुकी थी। उसने समझदारी से काम लिया और सबसे पहले सुरक्षित जगह की तलाश की। वहां पहुंचकर पुलिस हेल्पलाइन पर फोन किया। पुलिस 10 मिनट में मौके पर पहुंची और उसे वाहन में बैठाकर सुरक्षित घर छोड़ा।
 

पठानकोट पुलिस ने भी मुसीबत में घिरी महिला को उसके घर सुरक्षित पहुंचाया

इससे पहले पठानकोट पुलिस ने भी मुसीबत में घिरी महिला को कठुआ उसके घर सुरक्षित पहुंचाया था। गुरुवार रात साढ़े आठ बजे कठुआ निवासी महिला ने कंट्रोल रूम नंबर 112 पर फोन कर बताया था कि वह गांव फतेहपुर के अड्डे पर दो साथी महिलाओं के साथ खड़ी है और उन्हें कोई वाहन नहीं मिल पा रहा है। इस पर थाना नरोट जैमल सिंह के एसएचओ प्रीतम सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed