{"_id":"686a3274f69a6d5edf052177","slug":"btsc-recruitment-2025-apply-now-for-498-tutor-posts-in-bihar-btsc-check-details-2025-07-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BTSC: नर्सिंग में डिप्लोमा और एक्सपीरियंस वालों के लिए मौका! बिहार में निकली 498 पदों पर भर्ती, अभी करें आवेदन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
BTSC: नर्सिंग में डिप्लोमा और एक्सपीरियंस वालों के लिए मौका! बिहार में निकली 498 पदों पर भर्ती, अभी करें आवेदन
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sun, 06 Jul 2025 01:54 PM IST
सार
BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: बिहार में नर्सिंग ट्यूटर बनने का सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ें।
विज्ञापन
1 of 7
Bihar Technical Service Commission
- फोटो : Official Website (https://btsc.bihar.gov.in/)
Link Copied
BTSC Nursing Tutor Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 2025 में नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी तिथि तक किया जा सकेगा। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राज्य में 498 पदों को भरना है।
Trending Videos
2 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
भर्ती के लिए जरूरी योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एम.एससी, बी.एससी नर्सिंग, या इंडियन नर्सिंग काउंसिल, बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट, अथवा नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार के पास नर्सिंग क्षेत्र में कम से कम दो वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है। साथ ही, अभ्यर्थी का पंजीकरण बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल, पटना में होना चाहिए, तभी वे इस भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं और अन्य आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
4 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
चयन प्रक्रिया और वेतनमान
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट तैयार करते समय अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को वरीयता दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-8 के अनुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
विज्ञापन
5 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को निर्धारित श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग (OBC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये तय किया गया है। वहीं, राज्य के बाहर से आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों चाहे वे महिला हों या पुरुष, उन्हें भी 600 रुपये का शुल्क देना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।