सब्सक्राइब करें

DSSSB Recruitment 2021: राष्ट्रीय राजधानी में 7000 से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Wed, 26 May 2021 02:29 PM IST
विज्ञापन
DSSSB Recruitment 2021: Online Application Started for Recruitment on 7236 posts in DSSSB Delhi
DSSSB Recruitment : सरकारी नौकरियां - फोटो : Amar Ujala Graphics

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। राष्ट्रीय राजधानी में 7000 से ज्यादा नौकरियां आपका इंतजार कर रहीं हैं। ये नौकरियां डीएसएसएसबी यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की भर्ती के तहत मिल रहीं हैं। खास बात यह है कि इन नौकरियों के ऑनलाइन आवेदन भी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुके हैं।


ऑनलाइन आवेदन, भर्ती विवरण, चयन प्रक्रिया, सिलेबस और अधिसूचना विज्ञापन का लिंक यहां इस खबर में दिया गया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), असिस्टेंट टीचर, पटवारी और हेड क्लर्क समेत कुल 7,236 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 25 मई, 2021 से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर 24 जून, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी की ओर से कुल 7,236 पदों पर भर्ती आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें टीजीटी के लिए 6,258 पद, असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और नर्सरी के लिए 628 पद, सचिवालय के लिए कनिष्ठ सहायक एलडीसी के 278 पद, काउंसलर के लिए 50 पद, हेड क्लर्क के लिए 12 पद और पटवारी के लिए 10 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना विज्ञापन यहां क्लिक कर देख सकते हैं।  डीएसएसएसबी भर्ती की विस्तृत जानकारी आगे दी गई है। 

Trending Videos
DSSSB Recruitment 2021: Online Application Started for Recruitment on 7236 posts in DSSSB Delhi
DSSSB Recruitment : दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

डीएसएसएसबी भर्ती योग्यता

  • टीजीटी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी भी संबंधित विषय में ग्रेजुएट और सीटीईटी परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • वहीं,असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट और एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा या संबंधित विषय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। 
  • असिस्टेंट टीचर नर्सरी को इंटरमीडिएट और नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (NTT) या बीएड पास होना जरूरी है।
  • सचिवालय के लिए कनिष्ठ सहायक एलडीसी के लिए 10वीं पास और 35 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए। 
  • काउंसलर पद के लिए उम्मीदवार को मनोविज्ञान/एप्लाइड साइकोलॉजी में स्नातक या मास्टर की डिग्री चाहिए। 
  • हेड क्लर्क के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। 
  • जबकि, पटवारी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
DSSSB Recruitment 2021: Online Application Started for Recruitment on 7236 posts in DSSSB Delhi
DSSSB Recruitment : दिल्ली में नौकरियां

आयु सीमा एवं चयन प्रक्रिया

  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) - 32 वर्ष
  • असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क - 30 वर्ष
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) - 18 से 27 वर्ष

पटवारी - 21 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं, एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में पांच साल, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन Tier I/Tier II परीक्षा योजना और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
 

DSSSB Recruitment 2021: Online Application Started for Recruitment on 7236 posts in DSSSB Delhi
DSSSB Recruitment : दिल्ली में नौकरियां

परीक्षा के दो चरण 
टियर -I ( सामान्य / टेक्निकल ) परीक्षा का सिलेबस 

  1. जनरल अवेयरनेस 
  2. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी
  3. अर्थमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी (अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता)
  4. हिंदी लैंग्वेज एंड कॉम्प्रीहेंशन 
  5. इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रीहेंशन  
विज्ञापन
DSSSB Recruitment 2021: Online Application Started for Recruitment on 7236 posts in DSSSB Delhi
DSSSB Recruitment : दिल्ली में सरकारी नौकरी - फोटो : Amar Ujala Graphics

टियर- II परीक्षा का सिलेबस

  1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग 
  2. क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड
  3. जनरल अवेयरनेस (दिल्ली से संबंधित विषयों पर पकड़ )
  4. इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रीहेंशन
  5. कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed