{"_id":"6270a6cd3762c0059e645566","slug":"ppsc-recruitment-2022-for-assistant-district-attorney-apply-online-for-119-posts-at-ppsc-gov-in","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PPSC Recruitment 2022: इस राज्य लोक सेवा आयोग में 100 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
PPSC Recruitment 2022: इस राज्य लोक सेवा आयोग में 100 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुभाष कुमार
Updated Tue, 03 May 2022 03:51 PM IST
सार
PPSC Recruitment 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 119 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
PPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और योग्य उम्मीदवारों से उनके आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी हो चुकी है। तो जो भी उम्मीदवार एक अच्छी सरकारी नौकरी चाहते हैं और इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द कर लें। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकृत किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम का प्रयोग न करें।
Trending Videos
2 of 5
Sarkari Naukri
- फोटो : Amar Ujala
PPSC Recruitment 2022: इस तारीख तक पूरा कर लें आवेदन
पंजाब लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी हो चुकी है। आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई, 2022 को निर्धारित की है। चूंकि, यह राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती है, इसलिए इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है। आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण उम्मीदवारों को आवेदन करने में तकनीकी समस्या भी आ सकती है। इसलिए सभी जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सरकारी नौकरी 2022
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
PPSC Recruitment 2022: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 मई, 2022
आवेदन शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख- 30 मई, 2022
4 of 5
सरकारी नौकरी
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
PPSC Recruitment 2022: क्या है पदों की संख्या?
पंजाब लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 119 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। यह भर्ती पंजाब सरकार के गृह मामले एवं न्याय विभाग के अंतर्गत है। भर्ती के लिए आवेदकों के पास में लॉ में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा।
विज्ञापन
5 of 5
PPSC Recruitment 2022
- फोटो : Social Media
PPSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Advertisement सेक्शन में जाएं।
अब संबंधित भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें और लॉगिन करें।
अब सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।