Weekly Top Jobs: रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों में 18,037 रिक्तियों को भरने के लिए भर्तियां निकलीं हैं। यहां सप्ताह की पांच शानदार भर्तियों के बारे में बताया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी पसंद की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Weekly Jobs: सप्ताह की पांच शानदार भर्तियां; रेलवे-शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई विभागों में 18037 नौकरियां
Weekly Jobs Bulletin: इस हफ्ते देशभर के अलग-अलग विभागों में कई भर्तियां निकलीं हैं। यहां बताई पांच शानदार भर्तियों के माध्यम से 18,000 से अधिक पदों को भरा जाएगा। पांचों भर्तियों के बारे में नीचे पढ़ सकते हैं।
 
    
            
            प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के 10,673 पदों पर भर्ती
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) असम ने लोअर प्राइमरी स्कूल और अपर प्राइमरी स्कूलों में 10,673 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। चयनित होने पर 14,000 से 70,000 रुपए प्रति माह वेतन के साथ-साथ अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा। चयन मेरिट के आधार पर होगा। आवेदक को संविदा या राज्य पूल शिक्षक के रूप में कार्यरत होना चाहिए। 3 साल कार्य अनुभव होना चाहिए।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पूरी खबर यहां पढ़ें...
            रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 2569 पदों पर भर्ती
रेलवे में जूनियर इंजीनियर, डीएमएस और सीएमए के 2,569 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इंजीनियरिंग में डिग्री-डिप्लोमा वाले इस बर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में सीबीटी-1, सीबीटी-2, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। प्रतिमाह 35,400 रुपये वेतन दिया जाएगा। 30 नवंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पूरी खबर यहां पढ़ें...
            स्वास्थ्य निरीक्षक ग्रेड-II के 1429 पदों पर भर्ती
चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (MRB), तमिलनाडु ने स्वास्थ्य निरीक्षक ग्रेड-II के 1429 पदों पर भर्ती निकाली है। 16 नवंबर 2025 तक एमआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास 1 या 2 साल का मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर/हेल्थ इंस्पेक्टर कोर्स का प्रमाणपत्र होना चाहिए। चयनित होने पर 19,500 से लेकर 71,900 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पूरी खबर यहां पढ़ें...
            रेलवे में 3058 पदों पर भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 3058 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदक को कम से कम 55% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। पद के अनुसार वेतन 19,900 - 21,700 रुपए प्रतिमाह है। ऑनलाइन आवेदन 27 नवंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। चयन प्रक्रिया में सीबीटी- 1, सीबीटी-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पूरी खबर यहां पढ़ें...