सब्सक्राइब करें

Focus: काम में फोकस की कमी? सही प्लानिंग और सेल्फ-डिसिप्लिन से पाएं नियंत्रण, जानें विशेषज्ञ की राय

जेरेमी एंगल, द न्यूयॉर्क टाइम्स Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 28 Oct 2025 02:45 PM IST
सार

Discipline: अक्सर सफलता की राह में सबसे बड़ी चुनौती ध्यान भटकना होती है। ऐसे में सही योजना, आत्म-संवाद और अनुशासन न केवल मन को केंद्रित रखते हैं, बल्कि आपकी कार्यक्षमता को भी कई गुना बढ़ा देते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, जो व्यक्ति अपनी सोच और दिनचर्या पर नियंत्रण रखता है, वह लक्ष्य तक पहुंचने में कभी पीछे नहीं रहता।

विज्ञापन
Losing Focus at Work? Experts Say Planning and Self-Discipline Can Bring You Back on Track
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

Self-talk: क्या आपका ध्यान पढ़ाई के दौरान आसानी से भटक जाता है? या कभी-कभार आपके साथ ऐसा होता है कि जब आप पढ़ाई करने बैठते हैं, कोई जरूरी काम शुरू करने जा रहे होते हैं या फिर कोई नया कौशल सीखना होता है, तो अचानक आपके दिमाग में कई ख्याल आने लगते हैं। नतीजतन, आपका ध्यान लक्ष्य से भटक जाता है। अगर ऐसा है, तो आप अकेले नहीं हैं। यह समस्या आज के समय में बहुत आम हो चुकी है और यही वजह है कि कई लोग, खासकर छात्र अपनी असली क्षमता को नहीं पहचान पाते तथा सफलता से दूर रह जाते हैं। 



हालांकि, अच्छी बात यह है कि ध्यान बढ़ाने के कई तरीके मौजूद हैं, जो सिखाते हैं कि कैसे आप अपनी पढ़ाई, परीक्षा की तैयारी या किसी भी काम को अधिक प्रभावी ढंग से कर सकते हैं। यहां ऐसी ही कुछ रणनीतियां साझा की जा रही हैं, जो अधिक एकाग्र व प्रभावी तरीके से ध्यान केंद्रित करने में मदद करेंगी।

Losing Focus at Work? Experts Say Planning and Self-Discipline Can Bring You Back on Track
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

काम शुरू करने से पहले

जब भी आप कोई महत्वपूर्ण काम शुरू करने की तैयारी कर रहे हों, तो सबसे पहले उसके हर पहलू, चाहे वह सही हो या गलत, की कल्पना कर लें। मानसिक रूप से खुद को उस स्थिति में रखें और ध्यानपूर्वक देखें कि किन बिंदुओं पर सुधार संभव है। उदाहरण के लिए, अगर आपको कोई प्रेजेंटेशन या इंटरव्यू देना है, तो मन में पहले से यह चित्र बनाएं कि उस समय का दृश्य कैसा होगा, लोग कैसे दिखेंगे या इंटरव्यू लेने वाले का हाव-भाव कैसा होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Losing Focus at Work? Experts Say Planning and Self-Discipline Can Bring You Back on Track
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

आत्म-संवाद को तरजीह दें

दिमाग में हर पल सैकड़ों विचार घुमड़ते रहते हैं। अगर आप अपने मन से संवाद नहीं करते या विचारों को सही दिशा नहीं देते, तो दिमाग अपनी मर्जी से भटकता रहता है। इसी कारण आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं।

इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप खुद से लगातार बात करते रहें और अपने आप को सकारात्मक निर्देश दें, जैसे कि 'मैं यह काम कर सकता हूं' या 'मुझे बस थोड़ा और फोकस करने की जरूरत है। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, तो खुद से कहें, 'बस आधे घंटे और फिर ब्रेक लूंगा।' इस तरह का आत्म-संवाद न केवल आपका ध्यान बनाए रखता है, बल्कि आपको प्रेरित रखने व अनुशासित बनाने में भी मदद करता है।

Losing Focus at Work? Experts Say Planning and Self-Discipline Can Bring You Back on Track
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

प्रेरणा और प्रवाह तलाशें

हर दिन एक समान ध्यान और ऊर्जा बनाए रखना आसान नहीं होता, लेकिन यदि आप किसी काम को करने के लिए खुद को प्रेरित करते हैं और उसमें प्रवाह खोजते हैं, तो सब कुछ सहज ढंग से हो सकता है। इसके लिए खुद से यह पूछना फायदेमंद होता है, 'इस काम का मेरे लिए क्या मायने है?'

विज्ञापन
Losing Focus at Work? Experts Say Planning and Self-Discipline Can Bring You Back on Track
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

ऊर्जा का सही ढंग से इस्तेमाल करें

बड़े लक्ष्य को छोटे-छोटे प्रबंधनीय चरणों में बांटें और हर चरण तक पहुंचने के लिए एक स्पष्ट व व्यावहारिक योजना बनाएं। जो भी आपने अब तक सीखा या किया है, उस पर एक बार फिर नजर डालें। अपनी पिछली गलतियों को पहचानें तथा उन्हें दोहराने से बचें। इससे आप अपनी ऊर्जा का प्रभावी ढंग से उपयोग कर पाएंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed