सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   ICG CGCAT stage-I result 2025 out for AC 01/2027 205batch at joinindiancoastguard.gov.in; download here

ICG AC Result 2025 Out: सहायक कमांडेंट बैच 2027 सीजीसीएटी चरण-1 के नतीजे घोषित, फटाफट इस लिंक से करें चेक

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 28 Oct 2025 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार

ICG AC Result 2025 OUT: भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अक्तूबर को सहायक कमांडेंट 01/2027 बैच सीजीसीएटी चरण-1 का परिणाम जारी कर दिया है। 18 सितंबर को आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब पर अपना परिणाम देख सकते है। 

ICG CGCAT stage-I result 2025 out for AC 01/2027 205batch at joinindiancoastguard.gov.in; download here
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ICG AC Result 2025: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने सहायक कमांडेंट (Assistant Commandant) 01/2027 बैच के लिए आयोजित स्टेज-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Coast Guard General Duty Aptitude Test - CGCAT) का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना परिणाम, अंक और योग्यता स्थिति भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर देख सकते हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सहायक कमांडेंट के 170 पदों को भरना है।

चयन प्रक्रिया

स्टेज-1 (CGCAT) परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब स्टेज-2, यानी प्रारंभिक चयन बोर्ड (PSB) के लिए बुलाया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया सामना-से-सामना मूल्यांकन (Face-to-Face Assessment) पर आधारित होती है। इसमें उम्मीदवार की बुद्धिमत्ता, व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और संचार कौशल की जांच की जाती है।
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): उम्मीदवार को अपने सभी मूल दस्तावेज (जैसे 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन मार्कशीट, पहचान पत्र, और प्रमाण पत्र) साथ लाने होते हैं।
  • किसी भी दस्तावेज में त्रुटि या असंगति पाए जाने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • मनोवैज्ञानिक परीक्षण (Psychological Test): यह टेस्ट उम्मीदवार की मानसिक स्थिरता, निर्णय क्षमता और दबाव में काम करने की योग्यता को परखने के लिए होता है। इसमें लिखित प्रश्न और परिस्थिति आधारित प्रश्न शामिल हो सकते हैं।
  • ग्रुप टास्क / ग्रुप डिस्कशन (Group Task/GD): इसमें उम्मीदवारों को समूहों में बांटकर किसी विषय पर चर्चा करवाई जाती है।
  • इस दौरान उनके नेतृत्व कौशल, टीमवर्क, संवाद शैली और आत्मविश्वास का मूल्यांकन किया जाता है।
  • पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview): यह इंटरव्यू अधिकारियों के पैनल द्वारा लिया जाता है। इसमें उम्मीदवार की सामान्य ज्ञान, रक्षा क्षेत्र की समझ, व्यक्तित्व और निर्णय क्षमता की गहराई से जांच होती है।

स्टेज-2 के बाद क्या होगा?

जो उम्मीदवार PSB (Stage-2) में सफल होते हैं, उन्हें Stage-3 (Final Selection Board - FSB) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

कैसे करें रिजल्ट चेक?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “Result for Assistant Commandant 01/2027 Batch (CGCAT Stage-I)” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर अपनी ईमेल ID और पासवर्ड दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपका स्कोरकार्ड और योग्यता स्थिति (Qualified/Not Qualified) स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम की एक प्रति अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed