RSSB VDO: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के परीक्षार्थी अच्छे से समझ लें ड्रेस कोड, गलती होने पर हो सकती है दिक्कत!
RSSB VDO Exam Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी भर्ती परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। अभ्यर्थियों को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने वालों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
विस्तार
RSSB VDO Dress Code: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इस बार अभ्यर्थियों को सख्त ड्रेस कोड का पालन करना होगा। राज्य सरकार के गृह विभाग के आदेशों के अनुसार, परीक्षा केंद्र में केवल निर्धारित पोशाक में ही प्रवेश मिलेगा। किसी भी अभ्यर्थी को नियमों के उल्लंघन पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
RSSB Dress Code For Men: पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड
पुरुष अभ्यर्थी पूरी या आधी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट और पतलून पहनकर परीक्षा में आ सकेंगे। सादे कपड़े पहनना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की मेटल की वस्तु या डिजाइनदार कपड़े वर्जित हैं।
RSSB Dress Code For Women: महिला अभ्यर्थियों के लिए नियम
महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट, साड़ी या सादा ड्रेस पहननी होगी। वे भी किसी प्रकार के आभूषण, मेटल बटन, हेयर पिन, क्लिप या डिजाइनदार कपड़े नहीं पहन सकेंगी। सैंडल या फ्लैट जूते की अनुमति है, परंतु ऊंची एड़ी के फुटवियर पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रतिबंधित वस्तुएं
परीक्षा केंद्र में Wrist Watch, Smart Watch, Bluetooth Device, Calculator, Mobile Phone, या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। कोई भी Communication Device परीक्षा केंद्र में लाने पर उसे जब्त किया जा सकता है और अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
- परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु या मेटल बटन वाले कपड़े नहीं पहने जाएंगे।
- अभ्यर्थी के जूते-चप्पल टखनों तक के होने चाहिए।
- किसी भी स्थिति में परीक्षा कक्ष में बैग, मोबाइल, घड़ी आदि नहीं लाई जा सकेगी।
गौरतलब है कि यह निर्देश 2 नवंबर को होने वाली ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा पर भी लागू होंगे। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की शहर सूचना पर्ची आज से डाउनलोड की जा सकती है। वहीं, प्रवेश पत्र 30 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे।