सब्सक्राइब करें

Amla Navami 2025: क्यों मनाई जाती है आंवला नवमी? जानिए महत्व और तैयार करें पूजा के लिए सामग्री लिस्ट

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 29 Oct 2025 03:11 PM IST
सार

Amla Navami 2025: आंवला नवमी 2025 पर जानिए आंवले के पेड़ की पूजा का महत्व, पूरी विधि और पूजा सामग्री लिस्ट। इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा से मिलता है अक्षय पुण्य।

विज्ञापन
Amla Navami 2025 Puja Vidhi and Significance Samagri List in hindi
आंवला नवमी - फोटो : Adobe

Amla Navami 2025: भारत की धार्मिक परंपराओं में हर पर्व का एक विशिष्ट आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व होता है। आंवला नवमी, जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है। आंवला नवमी मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है और भगवान विष्णु एवं देवी लक्ष्मी की आराधना की जाती है। यह दिन तुलसी विवाह के बाद आता है और माना जाता है कि आंवला नवमी से ही धार्मिक और शुभ कार्यों का शुभारंभ फिर से किया जा सकता है।


आंवला नवमी का महत्व 

आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। पुराणों में कहा गया है कि आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। इस दिन की गई पूजा से व्यक्ति को पुण्य, सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन आंवले का सेवन अमृत के समान माना गया है। कहा जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन करता है, उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। वैवाहिक जीवन में सुख, संतान की उन्नति, और दीर्घायु के लिए भी यह व्रत किया जाता है। आंवला नवमी को "आंवला एकादशी" या "आंवला पर्व" के नाम से भी जाना जाता है, खासकर उत्तर भारत के कई हिस्सों में।


आंवला नवमी की पूजा विधि 

  1. प्रातः स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

  2. घर या मंदिर में आंवले के पेड़ के नीचे पूजा स्थल बनाएं।

  3. भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

  4. आंवले के पेड़ को जल, दूध और गंगाजल से स्नान कराएं।

  5. रोली, हल्दी, चावल, पुष्प और दीपक से पूजा करें।

  6. आंवले के नीचे बैठकर एक बार भोजन करना अत्यंत शुभ माना गया है।

  7. व्रतधारी पूरे दिन सात्विक भोजन करें और आंवले से बने व्यंजन खाएं।

आंवला नवमी पूजा सामग्री लिस्ट

  • आंवला 
  • भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की मूर्ति या फोटो
  • कलश
  • नारियल
  • आम के पत्ते
  • दीपक, घी, बाती
  • रोली, हल्दी, अक्षत
  • फूल और माला
  • दूध, गंगाजल
  • नैवेद्य और मिठाई और फल
  • अगरबत्ती, कपूर
  • चावल, दाल, आटा
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed