सब्सक्राइब करें

Gram Benefits: रोज एक मुठ्ठी चना खाने से मिलते हैं ये चार बढ़े फायदे, आज से ही अपनी डाइट में करें शामिल

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 02 Jul 2025 12:39 PM IST
सार

चना एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जिसको कई तरीकों से अपनी डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है, जैसे चने की दाल, स्प्राउट्स, भुने हुए चने आदि के रूप में खाया जा सकता है। कमोवेश इन सभी रूप में चना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। 

विज्ञापन
Eating a handful of gram every day gives you these benefits add in your diet from today
काला चना - फोटो : Adobe Stock
loader
Benefit of Grams: हमारी भारतीय रसोई में चना एक सरल, सस्ता और बहुमुखी खाद्य पदार्थ है। चना एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जिसको कई तरीकों से अपनी डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है, जैसे चने की दाल, स्प्राउट्स, भुने हुए चने, चने का सत्तू, चने की सब्जी आदि के रूप में खाया जा सकता है। कमोवेश इन सभी रूप में चना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। चना प्रोटीन, फाइबर, जरूरी विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है, जो हमारे शरीर को भीतर से मजबूती प्रदान करता है।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें संपूर्ण स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है, ऐसे में रोजाना एक मुट्ठी भुना हुआ या भिगोया हुआ चना खाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह न केवल आपको इंस्टेंट एनर्जी देता है, बल्कि कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के खतरे को भी दूर करने में मदद करता है। आइए इस लेख में हम चना खाने के चार प्रमुख फायदों और इसे अपनी दैनिक डाइट में शामिल करने के आसान और प्रभावी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
Eating a handful of gram every day gives you these benefits add in your diet from today
चना - फोटो : freepik.com
वजन नियंत्रण में सहायक
चना फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है, जो लंबे समय तक पेट भरा रखता है और भूख को नियंत्रित करता है। यह जंक फूड की क्रेविंग को कम करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। एक मुट्ठी भुना चना या उबला चना नाश्ते में खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है। कम कैलोरी और उच्च पोषण होने के कारण यह वेट मैनेजमेंट के लिए अच्छा विकल्प है।

ये भी पढ़ें- Liver Disease: लिवर संक्रमण हो सकता है जानलेवा, आप इससे कैसे बचें, यहां जानिए सबकुछ
विज्ञापन
विज्ञापन
Eating a handful of gram every day gives you these benefits add in your diet from today
पाचन तंत्र - फोटो : Freepik.com
पाचन तंत्र को बेहतर बनाए
चने में मौजूद घुलनशील और अघुलनशील फाइबर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है। यह कब्ज, गैस, और अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। फाइबर आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है और पाचन को सुचारू बनाता है। सुबह खाली पेट भिगोया हुआ चना या चने का सत्तू पीने से पाचन संबंधी समस्याएं कम होती हैं। नियमित सेवन से आंतों की सेहत बेहतर होती है।

ये भी पढ़ें- Brain Fog: क्या है ब्रेन फॉग की समस्या? ऐसे लक्षण हैं तो तुरंत जाइए डॉक्टर के पास
Eating a handful of gram every day gives you these benefits add in your diet from today
हृदय रोगों का खतरा - फोटो : Freepik.com
हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
चने में पोटैशियम, मैग्नीशियम, और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करते हैं और रक्तचाप को नियंत्रित करते हैं। यह हृदय रोगों और स्ट्रोक के जोखिम को कम करता है। चने में कम सैचुरेटेड फैट होने से धमनियां स्वस्थ रहती हैं। रोजाना एक मुट्ठी भुना चना या चने की सब्जी खाने से हृदय स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसे स्नैक्स के रूप में या भोजन में शामिल किया जा सकता है।

 
विज्ञापन
Eating a handful of gram every day gives you these benefits add in your diet from today
डायबिटीज की जांच। - फोटो : UNICEF
मधुमेह नियंत्रण में मदद
चने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करता है, जो मधुमेह रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। फाइबर और प्रोटीन खून में ग्लूकोज के अवशोषण को धीमा करते हैं। भिगोए हुए चने को सुबह नाश्ते में खाना एक अच्छा विकल्प है।

सावधानियां
अधिक तला हुआ चना खाने से बचें, क्योंकि यह पाचन को प्रभावित कर सकता है। मधुमेह या पाचन समस्याओं वाले लोग डॉक्टर से सलाह लें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed