सब्सक्राइब करें

विशेषज्ञ से जानें: क्या बहुत ज्यादा थकान भी हो सकता है कोरोना का संकेत? ऐसे करें पहचान

हेल्थ अमर, उजाला Published by: Abhilash Srivastava Updated Tue, 27 Apr 2021 08:10 PM IST
विज्ञापन
fatigue could be a symptom of COVID-19
थकान और कमजोरी को न लें हल्के में - फोटो : iStock
डॉ. आर्यभट्ट साधु

एमडी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एम्स


कोरोना रोगियों की संख्या देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.23 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए, वहीं 2771 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी है। इस तरह से देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1.76 करोड़ से ऊपर चला गया है। वायरस के डबल और ट्रिपल म्यूटेशन वाले वैरियंट्स के कारण दूसरी लहर में संक्रमित हो रहे लोगों में अलग-अलग तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं। डायरिया, थकान, आंख आने और त्वचा पर चकत्ते हो जाने के लक्षणों के साथ भी अब लोगों को संक्रमित पाया जा रहा है।
कई लोगों को अचानक से बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी की शिकायत हो रही है, क्या इसे भी कोरोना के लक्षण के रूप में देखा जाना चाहिए? आइए इस बारे में विशेषज्ञों से जानते हैं। 
 
fatigue could be a symptom of COVID-19
कोरोना के नए लक्षणों को पहचानें - फोटो : iStock

अमर उजाला से बातचीत के दौरान डॉ आर्यभट्ट बताते हैं कि सर्दी-जुकाम और बुखार के साथ इस लहर में लोगों को कई अन्य तरह की दिक्कतें हो रही है। यदि आपको गले में खराश और बुखार के साथ बहुत ज्यादा थकान या कमजोरी महसूस हो रही है तो संभव है कि आप कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में घबराना नहीं चाहिए, रोगी को सबसे पहले खुद को आइसोलेट करके जल्द से जल्द कोरोना की जांच करानी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
fatigue could be a symptom of COVID-19
टेस्ट निगेटिव आने तक घरों से न निकलें बाहर - फोटो : PTI

रोगियों को तब तक आइसोलेशन में रहना चाहिए जब तक उनका टेस्ट निगेटिव न आ जाए। कई बार लोगों को इतनी ज्यादा कमजोरी आ जाती है कि उनसे चला भी नहीं जाता। इस स्थिति में उन्हें दूसरे लोगों के सहायता की जरूरत पड़ सकती है। ऐसी परिस्थितियों में रोगी और उसका देखभाल कर रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

fatigue could be a symptom of COVID-19
शरीर में दर्द भी हो सकता है कोरोना का संकेत - फोटो : iStock
किन बातों का ऱखें ध्यान
विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के जो रोगी घर पर आइसोलेशन में हैं उन्हें अपने लक्षणों की लगातार निगरानी करते रहना चाहिए। 
  • ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि रोगी का बुखार तो कम हो जाता है लेकिन कमजोरी और शरीर में दर्द जैसी अन्य समस्याएं गंभीर होने लगती हैं।
  • कोरोना के मरीजों को पेट के बल लेटने की कोशिश करनी चाहिए। इससे फेफड़ों पर दबाव कम होता है और शरीर में ऑक्सीजन का स्तर ठीक रहता है।
  • समय-समय पर रोगी को ऑक्सीमीटर के माध्यम से ब्लड ऑक्सीजन की जांच करते रहना चाहिए।
विज्ञापन
fatigue could be a symptom of COVID-19
कोरोना को सिर्फ बुखार से न आंकें - फोटो : Pixabay
हर रोगी में एक ही लक्षण हों ऐसा जरूरी नहीं
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार कोविड -19 संक्रमितों को न्यूरोलॉजिकल या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) के लक्षण अथवा दोनों का अनुभव हो सकता हैं। जरूरी नही है कि इसमें आपको सांस लेने में दिक्कत वाले लक्षण और बुखार भी हो। कई रोगियों में देखने को मिला है कि वायरस मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को भी प्रभावित कर सकता है। कोविड-19 वाले रोगियों को गंध और स्वाद न आने, मांसपेशियों की कमजोरी, हाथों और पैरों में झुनझुनी या सुन्नता, चक्कर आना और भ्रम जैसे लक्षणों का भी अनुभव हो सकता है, ऐसे संकेतों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। 

-------------------
नोट: यह लेख एम्स में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में एमडी डॉ. आर्यभट्ट साधु से एक बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed