सब्सक्राइब करें

Health Tips: भोजन के तुरंत बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए होता है हानिकारक

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 02 Jul 2025 02:41 PM IST
सार

अक्सर लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। ऐसे में, खाने के तुरंत बाद की गलत आदतों से बचना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए इस लेख में ऐसी ही तीन आदतों के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Health Tips Avoid These Mistakes After Eating for Better Digestion and Overall Wellness
भोजन के बाद न करें ये गलतियां - फोटो : Freepik.com
loader
After Eating Don't Do These Mistakes: हमारा भोजन सिर्फ पेट भरने का जरिया नहीं, बल्कि यह हमारे शरीर को ऊर्जा और पोषण देने वाला सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजन के तुरंत बाद हमारी कुछ अनजानी आदतें हमारे पाचन और समग्र स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं? अक्सर लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है।

यह समस्या खासकर मानसून जैसे मौसम में और भी बढ़ जाती है। ऐसे में, खाने के तुरंत बाद की गलत आदतों से बचना बेहद जरूरी हो जाता है। इन आदतों को नजरअंदाज करने से न केवल अपच, गैस या पेट फूलने जैसी समस्याए हो सकती हैं, बल्कि लंबे समय में ये गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का कारण भी बन सकती हैं। आइए, इस लेख में हम भोजन के तुरंत बाद की तीन सबसे आम गलतियों और उनसे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं, साथ ही ये भी जानेंगे कि भोजन के बाद क्या करना चाहिए।
Trending Videos
Health Tips Avoid These Mistakes After Eating for Better Digestion and Overall Wellness
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
भोजन के तुरंत बाद चाय या कॉफी न पिएं
भोजन के तुरंत बाद चाय या कॉफी पीना एक आम आदत है, लेकिन यह सेहत पर नाकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। चाय और कॉफी में मौजूद टैनिन और कैफीन आयरन के अवशोषण को रोकते हैं, जिससे खून की कमी हो सकती है। यह पेट में एसिडिटी और गैस की समस्या भी बढ़ाता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि भोजन के कम से कम 2 घंटे बाद ही चाय या कॉफी पिएं। आप चाहें तो भोजन के बाद गुनगुना पानी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Gram Benefits: रोज एक मुठ्ठी चना खाने से मिलते हैं ये चार बढ़े फायदे, आज से ही अपनी डाइट में करें शामिल
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Health Tips Avoid These Mistakes After Eating for Better Digestion and Overall Wellness
भोजन के बाद नहीं नहाएं - फोटो : freepik.com
भोजन के तुरंत बाद नहाने से बचें
भोजन के बाद तुरंत नहाना पाचन प्रक्रिया को प्रभावित करता है। जब हम भोजन करते हैं, तो हमारे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन पाचन क्रिया में मदद करने के लिए पेट और आंतों की ओर बढ़ता है। इस दौरान पाचन सक्रिय होता है, जो भोजन को तोड़ने और पोषक तत्वों को अवशोषित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

लेकिन, भोजन के तुरंत बाद नहाने से शरीर का तापमान बदलता है और रक्त प्रवाह शरीर के बाहरी हिस्सों, जैसे त्वचा और मांसपेशियों की ओर मुड़ जाता है। इससे अपच, गैस और पेट दर्द की समस्या हो सकती है। भोजन के बाद कम से कम 2-3 घंटे का अंतराल होना चाहिए।
Health Tips Avoid These Mistakes After Eating for Better Digestion and Overall Wellness
भोजन के तुरंत बाद आराम न करें - फोटो : adobe stock
भोजन के तुरंत बाद आराम न करें
भोजन के बाद तुरंत लेटना या सोना पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है। यह एसिडिटी का कारण बन सकता है, क्योंकि भोजन पेट से वापस भोजन नली में आ सकता है। इससे हार्टबर्न और पेट में भारीपन होता है। 

ये भी पढ़ें- Liver Disease: लिवर संक्रमण हो सकता है जानलेवा, आप इससे कैसे बचें, यहां जानिए सबकुछ
विज्ञापन
Health Tips Avoid These Mistakes After Eating for Better Digestion and Overall Wellness
धूप में समय - फोटो : Freepik.com
भोजन के तुरंत बाद क्या करें?
भोजन के तुरंत बाद कुछ सही आदतें अपनाकर पाचन और स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। भोजन के बाद 10-15 मिनट हल्की सैर करें, जो पाचन को बढ़ावा देती है और रक्त संचार को बेहतर बनाती है। यह गैस की समस्या को कम करता है। गुनगुना पानी पीना पाचन एंजाइमों को सक्रिय करता है और पेट को हल्का रखता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed