सब्सक्राइब करें

Health Tips: हर वक्त थकान महसूस करने वाले सावधान, हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Wed, 08 Sep 2021 01:03 PM IST
विज्ञापन
health tips careful who feel tired all time may be a sign of these serious diseases
हर वक्त थकान महसूस करने वाले सावधान, हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत - फोटो : iStock

Medically Reviewed by Dr. Parvesh Malik



डॉ. परवेश मलिक 
फिजिशियन, उजाला सिग्नस हॉस्पिटल
डिग्री- एम.बी.बी.एस, एमडी (जनरल मेडिसिन)


ज्यादा काम करने या अधिक समय तक काम करने पर थकान होना स्वभाविक है। खासकर दफ्तरों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों के साथ ऐसा अक्सर होता है। विशेषज्ञ भी कहते हैं कि आजकल लोगों की जीवनशैली पूरी तरह से बदल गई है, लोग काम की वजह से खुद के लिए समय ही नहीं निकाल पा रहे हैं और यह व्यस्तता ही थकान का मुख्य कारण बन रही है। इस थकान से बचने के लिए लोगों को अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है। पूरी नींद लेने, व्यायाम-योग आदि करने से थकान की समस्या को दूर किया जा सकता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बिना किसी वजह के हर वक्त थकान ही महसूस करते हैं। ऐसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि हो सकता है ये थकान किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो। आइए जानते हैं कि हमेशा थकान बने रहने की समस्या किन बीमारियों का संकेत हो सकता है? 

health tips careful who feel tired all time may be a sign of these serious diseases
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

एनीमिया 

  • हमेशा थकान होने का एक बड़ा कारण एनीमिया हो सकता है। दरअसल, आम बोलचाल की भाषा में शरीर में खून की कमी को एनीमिया कहते हैं। गर्भवती महिलाओं में यह समस्या अक्सर देखने को मिलती है। थकान के अलावा इसके अन्य लक्षणों में नींद ठीक से न आना, सिर दर्द, सीने में दर्द और दिल जोर-जोर से धड़कना आदि शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
health tips careful who feel tired all time may be a sign of these serious diseases
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

थायरॉइड की बीमारी 

  • थकान का एक बड़ा कारण है थायरॉइड की बीमारी। दरअसल, जब थायरॉइड हार्मोंस का संतुलन बिगड़ जाता है तो बहुत ज्यादा और हर वक्त थकान महसूस होने लगती है। यह समस्या भी गर्भवती महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है, इसलिए थकान को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 
health tips careful who feel tired all time may be a sign of these serious diseases
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

डायबिटीज 

  • अधिक थकान होना डायबिटीज का भी लक्षण हो सकता है। दरअसल, डायबिटीज एक गंभीर और आजीवन रहने वाली बीमारी है, जिसमें खानपान पर बहुत ध्यान देना पड़ता है। थकान के अलावा अधिक प्यास और पेशाब लगना, अधिक भूख लगना और वजन में कमी, डायबिटीज के अन्य लक्षण हो सकते हैं। 
विज्ञापन
health tips careful who feel tired all time may be a sign of these serious diseases
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

स्लीप एप्निया 

  • यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें नींद के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। कभी-कभी तो कुछ देर के लिए सांस रुक भी जाती है। अगर आप बहुत ज्यादा देर तक सोने के बावजूद थकान और कमजोरी महसूस करते हैं तो आपको स्लीप एप्निया की समस्या हो सकती है। इसे लेकर बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि स्लीप एप्निया की वजह से दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक का खतरा भी होता है। 

नोट: डॉ. परवेश मलिक एक फिजिशियन हैं और वर्तमान में पानीपत के उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन अस्पताल में कार्यरत हैं। डॉ. मलिक ने हरियाणा के महर्षि मार्कंडेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च मुल्लाना, से अपना एबीबीएस पूरा किया है। इन्होंने जनरल मेडिसिन में एमडी भी किया। पानीपत के उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन अस्पताल में काम करने से पहले डॉ. परवेश ने एम.एम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी में जूनियर रेजिडेंट के तौर पर काम किया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित अस्वीकरण- बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed