सब्सक्राइब करें

Health Tips: नेचुरल तरीके से बढ़ जाएगा विटामिन डी.! ये स्टडी पढ़ लें आपके काम की है..!

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 17 Nov 2025 12:42 PM IST
सार

Vitamin D: ठंड के दिनों में अक्सर बहुत से लोगों में विटामिन डी की कमी देखने को मिलती है। इसके पीछे का एक बड़ा कारण है धूप की कमी। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि किस समय का धूप लेने से शरीर में विटामिन की कमी दूर होती है।

विज्ञापन
What Time to Take Sunlight to Boost Vitamin D Naturally Dhoop Lene Ka Sahi Samay
विटामिन डी के लिए धूप लेने का सही समय - फोटो : Amar Ujala

Dhoop Lene Ka Sahi Samay: विटामिन डी को अक्सर 'सनशाइन विटामिन' कहा जाता है, क्योंकि सूरज की रोशनी इसके उत्पादन का सबसे प्राकृतिक और प्रभावी स्रोत है। ठंड के दिनों में अक्सर बहुत से लोगों में विटामिन डी की कमी देखने को मिलती है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक मुख्य कारण यह है कि सर्दियों में सूरज कम समय के लिए निकलता है, और जब निकलता भी है तो उसकी तीव्रता बहुत कम होती है।



वातावरण में धुंध और प्रदूषण के कारण सूरज की किरणें ठीक से जमीन तक नहीं पहुंच पातीं। इसके अलावा, सर्दियों में हम ठंडी से बचने के लिए अधिक गर्म कपड़े पहनते हैं, जिससे हमारी त्वचा का धूप से संपर्क बहुत कम हो जाता है। विटामिन डी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है, खासकर हड्डियों की मजबूती और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए।

ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल रहता है कि सुबह या शाम आखिर किस समय का धूप लेने से विटामिन डी तेजी से बढ़ता है। इसलिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए दिन के किस समय धूप लेना सबसे अधिक फायदेमंद है। आइए इस लेख में कुछ शोधों के आधार पर इस सवाल का जवाब जानते हैं। 

Trending Videos
What Time to Take Sunlight to Boost Vitamin D Naturally Dhoop Lene Ka Sahi Samay
विटामिन-डी - फोटो : Freepik.com

किस समय धूप में बैठें?
एक स्टडी के अनुसार, हमारे शरीर में सबसे ज्यादा विटामिन डी तब बनता है जब 'पराबैंगनी बी' सूरज की किरणें सबसे तेज होती हैं। यह आमतौर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच का समय होता है। इस दौरान सूरज की किरणें वायुमंडल के माध्यम से सबसे छोटी दूरी तय करती हैं।


ये भी पढ़ें- Air Pollution: आपके खून में जहर घोल रहीं हैं आपकी ये चार आदतें, हो जाएं अलर्ट वरना होगा जान का जोखिम
विज्ञापन
विज्ञापन
What Time to Take Sunlight to Boost Vitamin D Naturally Dhoop Lene Ka Sahi Samay
विटामिन डी की पूर्ति - फोटो : Adobe

दोपहर की धूप क्यों है बेहतर?
दोपहर के समय धूप लेने का मतलब यह नहीं है कि आपको घंटों तक धूप में रहना है। अधिकांश विशेषज्ञों का सुझाव है कि सर्दियों में 20-30 मिनट तक बिना सनस्क्रीन लगाए, शरीर के कुछ हिस्सों (जैसे हाथ और चेहरा) को सीधे धूप दिखाना पर्याप्त होता है। इस कम अवधि में शरीर तेजी से पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी का संश्लेषण कर लेता है।

ये भी पढ़ें -Health Tips: ब्रश करते समय कितना टूथपेस्ट लगाना चाहिए? अधिक लगाने से घिस सकता है दांतों का इनेमल

What Time to Take Sunlight to Boost Vitamin D Naturally Dhoop Lene Ka Sahi Samay
बॉडी - फोटो : Adobe Stock Images

अवधि और भौगोलिक स्थिति का महत्व
विटामिन डी के संश्लेषण की अवधि आपकी भौगोलिक स्थिति (भूमध्य रेखा से दूरी), मौसम, और त्वचा के रंग पर भी निर्भर करती है। गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों को हल्के रंग की त्वचा वालों की तुलना में अधिक विटामिन डी संश्लेषित करने के लिए अधिक समय चाहिए होता है। इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार और सावधानी के साथ धूप लेना ही सबसे समझदारी भरा तरीका है।

विज्ञापन
What Time to Take Sunlight to Boost Vitamin D Naturally Dhoop Lene Ka Sahi Samay
स्किन कैंसर का जोखिम - फोटो : Freepik.com
जरूर बरतें ये सावधानियां
हालांकि दोपहर की धूप विटामिन डी के लिए सबसे अच्छी है, लेकिन यह त्वचा कैंसर के जोखिम को भी बढ़ाती है। इसलिए त्वचा विशेषज्ञों की सलाह है कि आपको अपनी त्वचा के प्रकार और भौगोलिक स्थिति के अनुसार समय निर्धारित करना चाहिए। यदि आप इस दौरान धूप ले रहे हैं, तो 30 मिनट से ज्यादा एक्सपोजर से बचें और एक बार जब आपकी त्वचा थोड़ी गुलाबी दिखने लगे, तो तुरंत छाया में आ जाएं या सनस्क्रीन लगा लें। विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए धूप लेने के साथ अपने आहार में पौष्टिक भोजन भी शामिल करें और बैलेंस डाइट लें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed