{"_id":"6860c6830cf640e0da057c31","slug":"how-to-make-up-style-mattha-aloo-at-home-recipe-step-by-step-process-2025-06-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP Style Mattha Aloo Recipe: यूपी स्टाइल मट्ठा आलू बनाने का सबसे आसान तरीका","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
UP Style Mattha Aloo Recipe: यूपी स्टाइल मट्ठा आलू बनाने का सबसे आसान तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 29 Jun 2025 11:35 AM IST
सार
How to Make UP Style Mattha Aloo at Home: आपने सोशल मीडिया पर कभी न कभी यूपी स्टाइल मट्ठा के आलू के बारे में सुना होगा। यहां हम आपको उसकी रेसिपी बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन

यूपी स्टाइल मट्ठा आलू बनाने का सबसे आसान तरीका
- फोटो : Adobe stock

How to Make UP Style Mattha Aloo at Home: भारत देश अपनी विविधता की वजह से जाना जाता है। यहां हर राज्य का अपना अलग पहनावा और खान-पान है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यूपी में मट्ठा का आलू काफी फेमस है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तो शादी से लेकर भंडारे तक में ये खास मट्ठे के आलू तैयार किए जाते हैं। इसे बनाना तो काफी आसान है, लेकिन अगर इसे तैयार करते समय कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो मट्ठा फट जाता है, जिससे सब्जी का स्वाद खराब हो जाता है। तो अगर आपको भी मट्ठा का आलू पसंद है तो हमारी बताई गई विधि से आप मट्ठा के आलू तैयार करें।
Trending Videos

मट्ठा के आलू बनाने का सामान
- फोटो : freepik
मट्ठा के आलू बनाने का सामान
- 4-5 मध्यम आकार के उबले आलू
- 2 कप मट्ठा
- 2 हरी मिर्च
- 1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक
- 1 छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
- 1 चुटकी हींग
- कुछ करी पत्ते
- हरा धनिया
- नमक
- 1 छोटा चम्मच तेल
विज्ञापन
विज्ञापन

विधि
- फोटो : instagram
विधि
मट्ठा के आलू बनाने के लिए आपको सबसे पहले आलुओं को उबालकर रख दें, क्योंकि सब्जी के लिए आपको ठंडे आलुओं की जरूरत पड़ेगी। आलू जब ठंडे हो जाएं तो उसे हाथ से फोड़ लें। इसे काटने से देसी वाला स्वाद नहीं आएगा। हाथ से आलू फोड़ते समय ध्यान रखें कि इसे मैश न करें।
मट्ठा के आलू बनाने के लिए आपको सबसे पहले आलुओं को उबालकर रख दें, क्योंकि सब्जी के लिए आपको ठंडे आलुओं की जरूरत पड़ेगी। आलू जब ठंडे हो जाएं तो उसे हाथ से फोड़ लें। इसे काटने से देसी वाला स्वाद नहीं आएगा। हाथ से आलू फोड़ते समय ध्यान रखें कि इसे मैश न करें।

विधि
- फोटो : freepik
अब बारी आती है मट्ठा तैयार करने की तो इसके लिए अगर रेडीमेड मट्ठा लेगें तो सब्जी काफी स्वादिष्ट बनेगी। अब इस मट्ठे में भुना जीरा, थोड़ा सा सादा नमक मिक्स करें। इसके बार बारी आती है तड़का लगाने की तो उसके लिए एक छोटी कढ़ाई में तेल गर्म करें।
विज्ञापन

विधि
- फोटो : Freepik
इस कढ़ाई में उसमें हींग, करी पत्ता और कटी हरी मिर्च डालें। इसके बाद कढ़ाई में फिर अदरक डालकर 10–15 सेकंड भूनें। सभी चीजों को सभी से भुन जाने के बाद तड़के को आलू में डालें। अब मट्ठा भी आलू में डाल दें और अच्छे से मिलाएं।