{"_id":"694776b834b91583d70f1e42","slug":"christmas-party-safety-tips-things-to-take-care-after-celebration-outside-2025-12-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Party Safety Tips: क्रिसमस का जश्न मनाने जा रहे हैं बाहर? पार्टी के बाद रखें इन बातों का ध्यान","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Christmas Party Safety Tips: क्रिसमस का जश्न मनाने जा रहे हैं बाहर? पार्टी के बाद रखें इन बातों का ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:50 PM IST
सार
Christmas Party Safety Tips: अगर आप क्रिसमस पार्टी के लिए जा रहे हैं तो पार्टी के बाद कुछ बातों का ध्यान रखें। ताकि आप सुरक्षित घर पहुंच सकें।
विज्ञापन
क्रिसमस का जश्न मनाने जा रहे हैं बाहर? पार्टी के बाद रखें इन बातों का ध्यान
- फोटो : Adobe stock
Christmas Party Safety Tips: क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है, जिसका इंतजार हर कोई सालभर करता है। विदेशों से लेकर भारत तक में क्रिसमस की धूम कई दिन पहले से दिखाई देने लगती है। इतना ही नहीं, क्रिसमस के बाद भी कई जगहों पर पार्टी होती है, क्योंकि क्रिसमस के बाद ही नये साल का स्वागत किया जाता है।
Trending Videos
ड्रिंक एंड ड्राइव न करें
ड्रिंक एंड ड्राइव न करें
अगर आप शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर चुके हैं तो गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है। कैब या ओला/उबर जैसी टैक्सी सेवाएं लें। ड्रिंक करने के बाद अगर आप ड्राइव करेंगे तो आप न सिर्फ खुद को बल्कि अपने आस-पास से लोगों को भी खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।
अगर आप शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर चुके हैं तो गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है। कैब या ओला/उबर जैसी टैक्सी सेवाएं लें। ड्रिंक करने के बाद अगर आप ड्राइव करेंगे तो आप न सिर्फ खुद को बल्कि अपने आस-पास से लोगों को भी खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथियों के साथ वापस जाएं
- फोटो : Adobe stock
साथियों के साथ वापस जाएं
अगर पार्टी में काफी देर हो गई है तो अकेले घर जाने से बचें। हमेशा किसी दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ जाएं। अगर कोई साथ नहीं जा पा रहा है तो अपने किसी करीबी दोस्त के यहां रुक जाएं लेकिन अकेले ट्रैवल करने से बचें। अगर घर पास है तो बात अलग है।
अगर पार्टी में काफी देर हो गई है तो अकेले घर जाने से बचें। हमेशा किसी दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ जाएं। अगर कोई साथ नहीं जा पा रहा है तो अपने किसी करीबी दोस्त के यहां रुक जाएं लेकिन अकेले ट्रैवल करने से बचें। अगर घर पास है तो बात अलग है।
फोन को हमेशा चार्ज रखें
- फोटो : Adobe Stock
फोन को हमेशा चार्ज रखें
अक्सर हम अपना फोन चार्ज करना भूल जाते हैं, लेकिन अगर आप लेट नाइट पार्टी के लिए जा रहे हैं तो अपना फोन फुल चार्ज रखें। मुसीबत के समय और रात में अकेले वापस आते समय आपका मोबाइल ही आपका साथ देगा। चार्ज मोबाइल आपको कई दिक्कतों से बचा सकता है। आपात स्थिति में पुलिस, एम्बुलेंस और परिवार के किसी सदस्य का नंबर आपके फोन में इमरजेंसी सेक्शन में सेव होना चाहिए।
अक्सर हम अपना फोन चार्ज करना भूल जाते हैं, लेकिन अगर आप लेट नाइट पार्टी के लिए जा रहे हैं तो अपना फोन फुल चार्ज रखें। मुसीबत के समय और रात में अकेले वापस आते समय आपका मोबाइल ही आपका साथ देगा। चार्ज मोबाइल आपको कई दिक्कतों से बचा सकता है। आपात स्थिति में पुलिस, एम्बुलेंस और परिवार के किसी सदस्य का नंबर आपके फोन में इमरजेंसी सेक्शन में सेव होना चाहिए।
विज्ञापन
लोकेशन रखें ऑन
- फोटो : अमर उजाला
लोकेशन रखें ऑन
ये सबसे जरूरी प्वाइंट है। पार्टी के बाद जब घर जा रहे हैं तो अपनी यात्रा के दौरान अपने परिवार या दोस्तों को अपनी लोकेशन शेयर करें ताकि अगर कोई समस्या हो, तो वे आपके संपर्क में रहें। अगर कैब से जा रहे हैं तो कैब में बैठकर अपने किसी परिचित से कॉल पर रहकर लगातार बात करें।
ये सबसे जरूरी प्वाइंट है। पार्टी के बाद जब घर जा रहे हैं तो अपनी यात्रा के दौरान अपने परिवार या दोस्तों को अपनी लोकेशन शेयर करें ताकि अगर कोई समस्या हो, तो वे आपके संपर्क में रहें। अगर कैब से जा रहे हैं तो कैब में बैठकर अपने किसी परिचित से कॉल पर रहकर लगातार बात करें।