सब्सक्राइब करें

Serotonin vs Cortisol: कभी खुशी कभी गम? जानिए इन भावनाओं के पीछे छिपे हार्मोन्स का खेल

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sat, 20 Dec 2025 06:49 PM IST
सार

  • अध्ययनों में पाया गया है कि लगातार तनाव, खराब नींद, शारीरिक गतिविधि की कमी और अकेलापन दुख से जुड़े हार्मोनों को बढ़ाता है।
  • खुशी महसूस कराने में और जिन हार्मोन्स की भूमिका होती है उनमें सेरोटोनिन और एंडॉर्फिन भी शामिल हैं। वहीं दुखी होने में कोर्टिसोल एक प्रमुख कारण है।

विज्ञापन
what causes happiness and sadness serotonin and cortisol work in body know khush hone wala hormone
कभी खुशी-कभी गम - फोटो : Freepik.com

अमिताभ बच्चन, शहरूख खान, काजोल और ऋतिक रोशन की साल 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' आप सभी को जरूर से याद होगी। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था। ये दो भावनाएं हर इंसान के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। सफलता में आपको खुशी का अनुभव होता हैं वहीं निराशा और दुख में गम का।



कभी छोटी-सी बात पर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, तो कभी बिना किसी बड़े कारण के मन उदास हो जाता है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर इन भावनाओं को जन्म कौन देता है? क्या यह सिर्फ हालात का असर है या हमारे दिमाग और सोच का खेल?

अध्ययनों से पता चलता है कि हमारी भावनाएं केवल घटनाओं से नहीं, बल्कि उन्हें देखने और समझने के तरीके से भी बनती हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार खुशी और गम का सीधा संबंध दिमाग में बनने वाले हार्मोन से होता है। खुशी के समय डोपामिन, सेरोटोनिन और एंडॉर्फिन जैसे फील गुड हार्मोन सक्रिय हो जाते हैं, जबकि तनाव या उदासी में इनका स्तर घट जाता है।

इस लेख में हम इन्हीं हार्मोन्स और इनके कामकाज को समझने की कोशिश करेंगे। ये जानेंगे कि कभी खुशी और कभी गम महसूस होने के पीछे की असली वजह क्या है?

Trending Videos
what causes happiness and sadness serotonin and cortisol work in body know khush hone wala hormone
खुशी और दुख का एहसास - फोटो : Adobe stock

खुश या दुखी होने के पीछे की वजह क्या है?

मेडिकल रिपोर्ट्स से पता चलता है कि खुश या दुखी होना कोई जादू नहीं है बल्कि दिमाग में होने वाली रासायनिक प्रक्रियाओं का नतीजा है। जब हम खुश होते हैं, तब हमारे मस्तिष्क में कुछ खास हार्मोन और न्यूरोट्रांसमीटर सक्रिय हो जाते हैं, जिन्हें आम भाषा में हैप्पी हार्मोन कहा जाता है।

इन्हीं हार्मोन्स का स्तर अगर असंतुलित हो जाए तो आप लंबे समय के लिए गम में डूब जाते हैं, जिसे मेडिकल की भाषा में डिप्रेशन कहा जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
what causes happiness and sadness serotonin and cortisol work in body know khush hone wala hormone
खुशी महसूस होने का कारण - फोटो : Freepik

खुश महसूस होने के पीछे के कारण

हमें खुशी और आनंद दिलाने की पीछे जिन हार्मोन्स की भूमिका होती है उनमें सबसे पहला हार्मोन है- डोपामिन। इसे रिवॉर्ड हार्मोन भी कहा जाता है। जब हमें कोई लक्ष्य हासिल होता है, तारीफ मिलती है या मनपसंद काम करते हैं, तब दिमाग में डोपामिन रिलीज होता है। यह हमें संतुष्टि और उत्साह का एहसास कराता है और आगे भी बेहतर करने की प्रेरणा देता है। 

अगर इस हार्मोन का स्तर असंतुलित हो जाए तो सफलता मिलने पर भी आपको खुशी का एहसास नहीं होगा।

what causes happiness and sadness serotonin and cortisol work in body know khush hone wala hormone
हंसी आने का कारण - फोटो : Freepik

सेरोटोनिन और एंडॉर्फिन हार्मोन

खुशी महसूस कराने में और जिन हार्मोन्स की भूमिका होती है उनमें सेरोटोनिन और एंडॉर्फिन भी शामिल हैं।

सेरोटोनिन हमारे मूड को संतुलित रखने में मदद करता है। इसका स्तर अच्छा हो तो व्यक्ति शांत, आत्मविश्वासी और भावनात्मक रूप से स्थिर रहता है। इसे बढ़ाने के लिए धूप में समय बिताना, योग और ध्यान करना आपके लिए मददगार होता है।

वहीं जब हम व्यायाम करते हैं, हंसते हैं या संगीत सुनते हैं तब एंडॉर्फिन रिलीज होता है। यह तनाव कम करता है और शरीर में खुशी और उत्साह की लहर पैदा करता है।

विज्ञापन
what causes happiness and sadness serotonin and cortisol work in body know khush hone wala hormone
दुखी होने की क्या वजह है? - फोटो : Adobe Stock

हम दुखी क्यों होते हैं?

खुश होने की ही तरह से दुखी महसूस करने के लिए भी कुछ हार्मोन्स को जिम्मेदार माना जाता है। दुख या उदासी भी इंसानी शरीर की एक जैविक प्रतिक्रिया है। जब हम तनाव, डर या निराशा महसूस करते हैं, तब कुछ ऐसे हार्मोन सक्रिय हो जाते हैं जो हमारे मूड को नकारात्मक दिशा में ले जाते हैं। कोर्टिसोल या स्ट्रेस हार्मोन की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

जब हम लंबे समय काम के दबाव, आर्थिक चिंता या रिश्तों की परेशानी में रहते हैं तो कोर्टिसोल का स्तर लगातार बढ़ता रहता है। हाई कोर्टिसोल से चिड़चिड़ापन, बेचैनी और थकान महसूस होती है। दुखी महसूस करने का एक बड़ा कारण सेरोटोनिन और डोपामिन का कम होना भी है।

शोध बताते हैं कि डिप्रेशन और लंबे समय तक उदासी में इन हार्मोन्स का स्तर गिर जाता है, जिससे व्यक्ति को किसी भी चीज में खुशी महसूस नहीं होती।



---------------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed