सब्सक्राइब करें

Yoga Tips: दफ्तर के कर्मचारी जरूर करें ये योगासन, कंधों का दर्द होगा गायब

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 20 Dec 2025 06:16 PM IST
सार

Yoga For Shoulder Pain:  कंधों का दर्द शरीर का संकेत है कि आपने खुद को नजरअंदाज किया है। योग सिर्फ दर्द हटाने का तरीका नहीं, बल्कि शरीर को उसकी प्राकृतिक स्थिति में लौटाने की प्रक्रिया है। दवाओं पर निर्भर रहने से बेहतर है रोज 15 मिनट कुछ योगासन का अभ्यास करें।

विज्ञापन
Yoga Poses For Shoulder Pain Try These Exercise For Shoulder Pain
दफ्तर में काम करती महिला - फोटो : Adobe

Yoga For Shoulder Pain: आज के दौर में कंधों का दर्द सिर्फ उम्र की बीमारी नहीं रहा है। घंटों लैपटॉप-मोबाइल पर झुकी गर्दन, गलत पोश्चर, तनाव और शारीरिक निष्क्रियता ये सब मिलकर कंधों को जकड़ देते हैं। पेन किलर कुछ देर का सुकून दे सकते हैं, लेकिन स्थायी समाधान नहीं देता है। भारतीय योग परंपरा में ऐसे कई आसान और प्रभावी योगासन हैं, जो कंधों की जकड़न खोलते हैं, रक्तसंचार बढ़ाते हैं और नसों को मजबूती देते हैं। सही तरीके से, नियमित अभ्यास से दर्द की जड़ पर काम होता है। 

कंधों का दर्द शरीर का संकेत है कि आपने खुद को नजरअंदाज किया है। योग सिर्फ दर्द हटाने का तरीका नहीं, बल्कि शरीर को उसकी प्राकृतिक स्थिति में लौटाने की प्रक्रिया है। दवाओं पर निर्भर रहने से बेहतर है रोज 15 मिनट कुछ योगासन का अभ्यास करें। 


कंधों में दर्द के मुख्य कारण

  • लंबे समय तक गलत बैठने की आदत

  • तनाव और मानसिक दबाव

  • एक्सरसाइज की कमी

  • सर्वाइकल या मसल स्टिफनेस

  • उम्र के साथ जोड़ों की जकड़न

Trending Videos
Yoga Poses For Shoulder Pain Try These Exercise For Shoulder Pain
कंधे का दर्द (गरुड़ासन) - फोटो : Adobe Stock

कंधे के दर्द से राहत पाने के लिए योग

गरुड़ासन

यह आसन कंधों, गर्दन और ऊपरी पीठ में खिंचाव लाता है। नियमित अभ्यास से जमी हुई मांसपेशियां खुलती हैं और ब्लड फ्लो बेहतर होता है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Yoga Poses For Shoulder Pain Try These Exercise For Shoulder Pain
कंधे का दर्द (गोमुखासन) - फोटो : Adobe Stock

गोमुखासन

गोमुखासन कंधों की जकड़न दूर करने के लिए सबसे असरदार आसन है। यह रोटेटर कफ मसल्स को मजबूत करता है और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाता है।

Yoga Poses For Shoulder Pain Try These Exercise For Shoulder Pain
भुजंगासन - फोटो : Amar Ujala

भुजंगासन

ये आसन रीढ़ के साथ-साथ कंधों और छाती को खोलता है। लंबे समय तक बैठे रहने से पैदा हुई अकड़न में राहत देता है।

विज्ञापन
Yoga Poses For Shoulder Pain Try These Exercise For Shoulder Pain
बालासन - फोटो : istock

बालासन

बालासन का अभ्यास तनाव कम करता है और कंधों की थकी हुई नसों को आराम देता है। ऑफिस वर्कर्स के लिए बेहद उपयोगी योगासन है।


---------------------
 

नोट: यह लेख योग गुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed