Yoga For Shoulder Pain: आज के दौर में कंधों का दर्द सिर्फ उम्र की बीमारी नहीं रहा है। घंटों लैपटॉप-मोबाइल पर झुकी गर्दन, गलत पोश्चर, तनाव और शारीरिक निष्क्रियता ये सब मिलकर कंधों को जकड़ देते हैं। पेन किलर कुछ देर का सुकून दे सकते हैं, लेकिन स्थायी समाधान नहीं देता है। भारतीय योग परंपरा में ऐसे कई आसान और प्रभावी योगासन हैं, जो कंधों की जकड़न खोलते हैं, रक्तसंचार बढ़ाते हैं और नसों को मजबूती देते हैं। सही तरीके से, नियमित अभ्यास से दर्द की जड़ पर काम होता है।
Yoga Tips: दफ्तर के कर्मचारी जरूर करें ये योगासन, कंधों का दर्द होगा गायब
Yoga For Shoulder Pain: कंधों का दर्द शरीर का संकेत है कि आपने खुद को नजरअंदाज किया है। योग सिर्फ दर्द हटाने का तरीका नहीं, बल्कि शरीर को उसकी प्राकृतिक स्थिति में लौटाने की प्रक्रिया है। दवाओं पर निर्भर रहने से बेहतर है रोज 15 मिनट कुछ योगासन का अभ्यास करें।
कंधे के दर्द से राहत पाने के लिए योग
गरुड़ासन
यह आसन कंधों, गर्दन और ऊपरी पीठ में खिंचाव लाता है। नियमित अभ्यास से जमी हुई मांसपेशियां खुलती हैं और ब्लड फ्लो बेहतर होता है।
गोमुखासन
गोमुखासन कंधों की जकड़न दूर करने के लिए सबसे असरदार आसन है। यह रोटेटर कफ मसल्स को मजबूत करता है और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाता है।
भुजंगासन
ये आसन रीढ़ के साथ-साथ कंधों और छाती को खोलता है। लंबे समय तक बैठे रहने से पैदा हुई अकड़न में राहत देता है।
बालासन
नोट: यह लेख योग गुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।
बालासन का अभ्यास तनाव कम करता है और कंधों की थकी हुई नसों को आराम देता है। ऑफिस वर्कर्स के लिए बेहद उपयोगी योगासन है।
---------------------
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।