सब्सक्राइब करें

Meerut: गन्ना भवन में छठे दिन भी भाकियू का धरना जारी, हाड़ कंपाती ठंड में भी पस्त नहीं हुए किसानों के हौसले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 20 Dec 2025 05:18 PM IST
सार

मेरठ के गन्ना भवन में भारतीय किसान यूनियन का धरना छठे दिन भी जारी है। शीतलहर और कोहरे के बीच किसान मांगें पूरी होने तक आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

विज्ञापन
Meerut: BKU Protest Continues for Sixth Day at Ganna Bhawan Meerut Amid Severe Cold
किसानों का धरना - फोटो : अमर उजाला

भाड़ा घटाने और हाड़ा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना छठे दिन भी जारी रहा। भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में बीते सोमवार को किसानों ने गन्ना भवन में धरना शुरू किया गया था। शीतलहर और कोहरे के बीच किसान लगातार पांच दिन से धरने पर डटे हैं।



आज छठे दिन भी धरना जारी रहा। रात में वहीं पर गद्दा डालकर सो रहे हैं। दिन में अधिकारी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हैं लेकिन शाम होते-होते वार्ता विफल हो जाती है। उधर किसान भी बिना मांग पूरी हुए उठने को तैयार नहीं है। किसानों ने 21 दिसंबर को महापंचायत तक का एलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Meerut: नमो भारत में खुलेआम अश्लीलता, प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मचा हड़कंप

Trending Videos
Meerut: BKU Protest Continues for Sixth Day at Ganna Bhawan Meerut Amid Severe Cold
किसानों का धरना - फोटो : अमर उजाला

भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में चल रहे धरने के पांचवें दिन शुक्रवार को किसान गन्ना भवन की छत पर चढ़ गए। किसानों ने छत पर ही प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। 

इस दौरान दो किसानों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और दीवार पर चढ़ गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाकर दीवार से उतारा। इसके बाद किसान सर्द हवा में ही छत पर धरने पर बैठ गए। 

किसानों ने गन्ना भवन में उप गन्ना आयुक्त, सहायक चीनी आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी समेत सभी कार्यालयों पर ताला डाल दिया। विभाग को कोई अधिकारी या कर्मचारी भी कार्यालय में नहीं पहुंंचा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut: BKU Protest Continues for Sixth Day at Ganna Bhawan Meerut Amid Severe Cold
किसानों का धरना - फोटो : अमर उजाला

छत पर चढ़े किसान, घंटों चला हंगामा
शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता कर रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान इंद्रपाल मलिक और किसान जसबीर गन्ना विभाग के अधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध होकर गन्ना भवन की तीसरी मंजिल पर चढ़ गए। इस बीच दो किसानों ने कपड़े उतार दिए और दीवार पर चढ़कर बैठ गए। 

Meerut: BKU Protest Continues for Sixth Day at Ganna Bhawan Meerut Amid Severe Cold
किसानों का धरना - फोटो : अमर उजाला

जिलाध्यक्ष समेत कई लोगों ने उन्हें समझाकर कपड़े पहनाएं। इसके बाद सभी किसान छत पर ही धरने पर बैठ गए। यहां एसीएम मृदुला, सीओ सिविल लाइन अभिषेक ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। किसानों ने जिलाधिकारी और गन्ना विभाग के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

विज्ञापन
Meerut: BKU Protest Continues for Sixth Day at Ganna Bhawan Meerut Amid Severe Cold
किसानों का धरना - फोटो : अमर उजाला

उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग के अधिकारी सक्षम नहीं हैं। वह गन्ने की प्रजाति की पहचान तक नहीं कर पा रहे हैं तो किसानों की समस्या क्या जानेंगे। वहीं इस मौके पर धरनास्थल पर पहुंचे सहायक निबंधक सहकारिता ने सहकारी समिति की पिछले वर्ष की सब्सिडी दिलाने की हामी भरी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed