सब्सक्राइब करें

Tara Sutaria Net Worth: 100 करोड़ के हेरिटेज बंगले से करोड़ों की कारों तक, ऐसी है तारा सुतारिया की रॉयल लाइफ

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 01 Jan 2026 03:26 PM IST
सार

Tara Sutaria Net Worth : तारा सुतारिया की खूबसूरती,स्टाइल, ग्लैमर और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल फैंस के बीच सुर्खियों में रहती है। तारा ने बहुत कम वक्त में ही करोड़ों की नेटवर्थ बना ली है।

विज्ञापन
Tara Sutaria Net Worth Lifestyle House Cars Fees in Hindi
तारा सुतारिया - फोटो : Instagram

Tara Sutaria Net Worth : बॉलीवुड में कुछ चेहरे शोर से नहीं, शालीनता से अपनी जगह बनाते हैं, उन्हीं में एक नाम है अभिनेत्री तारा सुतारिया का। तारा सुतारिया काफी ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर -2 से इंडस्ट्री डेब्यू किया और सिर्फ पांच फिल्मों से ही अपनी पहचान बना ली। हालांकि वह फिल्मों से ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट, अपने म्यूजिक वीडियो और निजी जीवन को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। तारा सुतारिया नई पीढ़ी की लग्जरी आइकन हैं। 



तारा सुतारिया की खूबसूरती,स्टाइल, ग्लैमर और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल फैंस के बीच सुर्खियों में रहती है। तारा ने बहुत कम वक्त में ही करोड़ों की नेटवर्थ बना ली है। वह 100 करोड़ के हेरिटेज बंगले में रहती हैं, जो बॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद  का घर है। आइए जानते हैं तारा सुतारिया की लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में। 
 

 

Trending Videos
Tara Sutaria Net Worth Lifestyle House Cars Fees in Hindi
तारा सुतारिया - फोटो : Instagram

तारा सुतारिया का आलीशान घर

तारा मुंबई पाली हिल स्थित आनंद हाउस में रहती हैं। यह वही हेरिटेज मेंशन है, जो कभी देव आनंद का घर हुआ करता था। इस आइकॉनिक प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह घर सिर्फ एक लग्जरी एड्रेस नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की विरासत का हिस्सा है और तारा की पसंद बताती है कि उन्हें इतिहास से जुड़ाव पसंद है।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Tara Sutaria Net Worth Lifestyle House Cars Fees in Hindi
तारा सुतारिया - फोटो : Instagram

तारा सुतारिया का लग्जरी कार कलेक्शन

अभिनेत्री तारा सुतारिया के कार कलेक्शन में क्लास और पावन का संतुलन है। उनके पास लगभग 1.62 करोड़ रुपये की मर्सडीज बेंज जी क्लास जी350डी, 1.32 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज जीएलएस और आॅडी क्यू3 है। यह कारें उनकी पर्सनैलिटी की तरह साइलेंट लेकिन स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट देती हैं।

Tara Sutaria Net Worth Lifestyle House Cars Fees in Hindi
तारा सुतारिया - फोटो : Instagram

उनका लग्जरी वॉर्डरोब

तारा सुतारिया का फैशन और स्टाइल जबरदस्त है। उनका हर लुक अक्सर 5 लाख से 20 लाख रुपये की रेंज में होता है। इंटरनेशनल लग्जरी लेबल्स से लेकर इंडियन कोट्योर तक, स्टेटमेंट ज्वेलरी और क्लासिक सिलुएट्स उनकी पहचान हैं। तारा के लिए लग्जरी का मतलब दिखावा नहीं, बल्कि रिफाइंड टेस्ट है।

विज्ञापन
Tara Sutaria Net Worth Lifestyle House Cars Fees in Hindi
तारा सुतारिया - फोटो : Instagram

तारा की कमाई का जरिया

तारा सुतारिया की कमाई का जरिया फिल्मे और ब्रांड एंडोर्समेंट है। वह प्रति फिल्म दो से तीन करोड़ रुपये चार्ज करती है। एक ब्रांड प्रमोशन के लिए तारा 30 से 40 लाख रुपये तक कमा लेती हैं। उन्होंने कई प्रीमियम ब्रांड के साथ काम किया है। इसके अलावा, प्रोडक्ट लॉन्च या इनॉगरेशन जैसे चुनिंदा इवेंट्स के लिए तारा 5 से 15 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed