सब्सक्राइब करें

MP News: तीन दिन बाद भू समाधि से बाहर आए बाबा पुरुषोत्तमानंद, मां दुर्गा से साक्षात्कार का किया दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Mon, 03 Oct 2022 02:00 PM IST
सार

72 घंटे की समाधि के बाद बाबा पुरुषोत्तमानंद समाधि से बाहर आ गए हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बाबा ने समाधि काल के दौरान मां दुर्गा से साक्षात्कार होने का दावा किया है।

विज्ञापन
Baba Purushottamand came out of Bhoo Samadhi after three days claimed interview with Maa Durga in bhopal
तीन दिन बाद समाधि से वापस आए बाबा पुरुषोत्तमानंद - फोटो : सोशल मीडिया
राजधानी भोपाल में तीन दिन पहले समाधि लेने वाले बाबा पुरुषोत्तमानंद 72 घंटे की भू समाधि के बाद सोमवार को सात फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकल आए हैं। बाबा सुबह करीब 11.10 मिनट पर समाधि से बाहर निकले इस दौरान समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और उनके भक्त मौजूद रहे। बाबा ने शुक्रवार सुबह 10 बजे एक सात फीट गहरे गड्ढे में समाधि ली थी। जिसे उनकी समाधि के बाद बाहर से लकड़ी के तख्ते और मिट्टी से ढका गया था, बाबा की समाधि पूरी होने के बाद तख्त और मिट्टी को सोमवार सुबह हटाया गया।

 
Trending Videos
Baba Purushottamand came out of Bhoo Samadhi after three days claimed interview with Maa Durga in bhopal
बाबा ने सात फीट गहरे गड्ढे में समाधि ली थी - फोटो : अमर उजाला
समाधि स्थल पर बाबा का अभिषेक किया गया और उनकी आरती उतारी गई। अनुयायियों और भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया। समाधि से वापस आने के बाद बाबा ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने युवाओं का नशा करते हुए देखा था, जिसके बाद तय किया था कि उनकी लत को दूर करने के संकल्प और समाज कल्याण के लिए समाधि लूंगा। वहीं बाबा ने कहा कि वह अगली बार 84 घंटे की समाधि लेंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Baba Purushottamand came out of Bhoo Samadhi after three days claimed interview with Maa Durga in bhopal
समाधि स्थल को लकड़ी के तख्ते से ढका गया था - फोटो : अमर उजाला
बाबा पुरुषोत्तमानंद 72 घंटे भू समाधि में रहे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई कमजोरी महसूस नहीं हो रही है। बाबा ने दावा किया कि समाधि काल के दौरान उनका मां दुर्गा से साक्षात्कार हुआ। बाबा का कहना है कि जिस वक्त वह समाधि में थे, उनका शरीर पृथ्वी पर था, लेकिन उनकी आत्मा ईश्वर के पास थी। बाबा पुरुषोत्तमानंद भोपाल के साउथ टीटी नगर में स्थित मां भद्रकाली विजयासन दरबार के आध्यात्मिक संस्था के संस्थापक हैं। बाबा के बेटे मित्रेश कुमार ने बताया कि समाधि में जाने से पहले पिता पुरुषोत्तमानंद ने 10 दिन पहले से अन्न त्याग दिया था, वह आहार के रूप में सिर्फ जूस पी रहे थे।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed