सब्सक्राइब करें

MP News: 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में 303 करोड़ ट्रांसफर,CM बोले-बच्चों की शिक्षा के लिए धन की कमी नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 30 Oct 2025 01:44 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को प्रदेश के 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में 303 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति के रूप में ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी।

 

विज्ञापन
MP News: 303 crore rupees transferred to the accounts of 52 lakh students, CM says - there will be no shortage
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 303 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले छात्रवृत्तियां सत्र समाप्त होने के बाद अप्रैल माह में दी जाती थीं, लेकिन इस बार अक्टूबर में ही विद्यार्थियों को राशि जारी की गई है। राज्य सरकार बच्चों को स्कूटी, ड्रेस और साइकिल जैसी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करा रही है ताकि किसी भी विद्यार्थी की शिक्षा बाधित न हो। उन्होंने कहा कि "मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने से पहले मां सरस्वती को प्रसन्न करना आवश्यक है। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। 


ये भी पढ़ें-  दीपोत्सव पर्व-2025: देव प्रबोधिनी एकादशी पर 3 लाख 51 हजार 111 दीपों से रोशन होगा श्रीराम पथ गमन क्षेत्र
 
MP News: 303 crore rupees transferred to the accounts of 52 lakh students, CM says - there will be no shortage
विद्वार्थियों के खाते में 300 करोड़ रुपए का अंतरण - फोटो : अमर उजाला
5 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए
डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। प्रदेश में 369 सांदीपनि विद्यालय और 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए जा रहे हैं। इसके अलावा, कक्षा 6वीं और 9वीं के करीब 1 करोड़ विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल दी गई है, जबकि बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले 5 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-  MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा
 
विज्ञापन
विज्ञापन
MP News: 303 crore rupees transferred to the accounts of 52 lakh students, CM says - there will be no shortage
कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चे - फोटो : अमर उजाला
विद्यार्थियों के लिए “देव दीपावली से पहले की दिवाली” जैसा है 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोचिंग भी नि:शुल्क प्रदान करने के लिए योजना बनाई गई है। बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनने के साथ उद्यमी भी बनें। लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए युवाओं को राजनीति में भी आना चाहिए। बेटियों को स्थानीय चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल चुका है।  कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने 300 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश के 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में समान रूप से अंतरित की है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग निरंतर बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं में सुधार के लिए काम कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह अवसर विद्यार्थियों के लिए “देव दीपावली से पहले की दिवाली” जैसा है। उन्होंने विश्वास जताया कि शिक्षा के क्षेत्र में यह निवेश प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।

ये भी पढ़ें-  MP News: कांग्रेस के आरोप पर भाजपा का पलटवार, सांसद साेलंकी बोले- एसआईआर का विरोध ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed