सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP News: सीएम की घोषणा- सिंहस्थ के लिए 5 हजार होमगार्ड भर्ती होंगे, बैगा,सहरिया,भारिया बटालियन भी बनेगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sat, 06 Dec 2025 03:56 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होमगार्ड के स्थापना दिवस पर बड़ी घोषणा की। डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ के लिए पांच हजार होमगार्ड भर्ती होंगे। बैगा, सहरिया, भारिया, बटालियन भी बनेगी। 

विज्ञापन
MP News: CM announces 5,000 Home Guards to be recruited for Simhastha; Baiga, Saharia, Bharia battalions to be
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
भोपाल के होमगार्ड परेड ग्राउंड में शनिवार को आयोजित 63वें होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवानों की सेवाओं और उनकी कार्यशैली को “निष्काम सेवा” का श्रेष्ठ उदाहरण बताया। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने निस्वार्थ भाव से कर्तव्य पालन की शिक्षा दी है और होमगार्ड्स इसी आदर्श पर चलते हुए प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि  “होमगार्ड में ‘होम’ घर का और ‘गार्ड’ प्रहरी का अर्थ है। आप साढ़े आठ करोड़ मध्यप्रदेशवासियों के प्रहरी हैं। सीएम ने घोषणा की कि सिंहस्थ–2028 के लिए 5,000 नए होमगार्ड की भर्ती की जाएगी। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, भारिया और सहरिया युवाओं  के युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कंपनी गठित की जाएगी।


“संकटमोचन” की भूमिका निभा रहे होमगार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड्स हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहते हैं-चाहे बाढ़ हो, आग लगे, सड़क दुर्घटना हो या भीड़ नियंत्रण की स्थिति। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष होमगार्ड्स ने 5075 नागरिकों की जान बचाई, वहीं इस वर्ष भी बाढ़ के दौरान सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला। सीएम ने कहा कि होमगार्ड का महत्व सीमा पर खड़े सैनिक जैसा ही है, क्योंकि यह देश की आंतरिक सुरक्षा का आधार और समाज की स्थिरता के प्रहरी हैं। उन्होंने 2014 में बनी एसडीआरएफ के साथ होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा बल की संयुक्त क्षमता को “आपदा प्रबंधन का त्रिशूल” बताया।

ये भी पढ़ें-  Bhopal News: मैगी को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज में चले रॉड-डंडे, दो गंभीर, 15 किए गए निलंबित

 
Trending Videos
MP News: CM announces 5,000 Home Guards to be recruited for Simhastha; Baiga, Saharia, Bharia battalions to be
सीएम ने होमगार्ड जवानों को सम्मान राशि दी - फोटो : अमर उजाला
निष्ठा और सेवा का प्रतीक होमगार्ड की वर्दी
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि यह वर्दी सिर्फ परिधान नहीं बल्कि राष्ट्रधर्म का प्रतीक है। उन्होंने सभी जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 
“आपकी निष्ठा, आपकी वीरता और आपकी सेवा को मैं नमन करता हूँ। बाबा महाकाल से आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना करता हूं। परेड से पहले मुख्यमंत्री ने सलामी ली। बैंड की धुन पर जवानों ने मार्च पास्ट किया, जिसके बाद बोरवेल और बिल्डिंग रेस्क्यू का लाइव प्रदर्शन हुआ।

सीएम ने यह घोषणाएं भी की- 
- ‘मुख्यमंत्री अदम्य साहसिक कार्य पुरस्कार’ की शुरुआत- कठिन परिस्थितियों में जान-माल बचाने वाली 10 रेस्क्यू टीमों को प्रतिवर्ष 51,000 रुपए देने की घोषणा। सम्मानित जिलों में शामिल-इंदौर, शिवपुरी, गुना, रायसेन, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और उज्जैन।
- दो माह का बाध्य काल ऑफ समाप्त- अब होमगार्ड्स को तीन वर्ष की सेवा में मिलने वाला अनिवार्य दो माह का अवकाश समाप्त कर दिया गया।
- अनुकंपा अनुदान राशि में 360 रुपए की वृद्धि
-  महाकाल लोक और ज्योर्तिलिंग क्षेत्र की सुरक्षा मजबूत- उज्जैन में व्यवस्था सुधारने के लिए 488 नए पदों की स्वीकृति। प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और महत्वपूर्ण स्थलों पर भी अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जाएगा।
-  नए जिलों में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त पद- जिन जिलों में बल की जरूरत है, वहां नए पद बनाए जाएंगे।
- होमगार्ड्स के लिए स्थाई आवास योजना- पीपीपी मॉडल और पुनर्घनत्वीयन योजना के तहत होमगार्ड्स को कार्यस्थल के पास स्थाई आवास उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू।
-  आधुनिक उपकरण और उन्नत प्रशिक्षण- सरकार आपदा प्रबंधन क्षमता को सशक्त कर रही है। इंदौर के रालामंडल क्षेत्र को बाढ़, भूकंप, भीड़ प्रबंधन व रासायनिक दुर्घटनाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- MP News: चीन सीमा से अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर गिरफ्तार, एमपी एसटीएसएफ को 10 साल बाद मिली ये बड़ी सफलता
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed