सब्सक्राइब करें

Baba Bageshwar: शीर्ष संतों के आशीष और हजारों सनातनियों का हाथ थाम बाबा बागेश्वर निकले हिंदू एकता पदयात्रा पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/छतरपुर Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 07 Nov 2025 07:09 PM IST
सार

Baba Bageshwar Padyatra: दिल्ली के कात्यायनी मंदिर से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” वृंदावन के लिए रवाना हुई। दीदी मां ऋतंभरा और संतों ने आशीर्वाद दिया। यात्रा हिंदू राष्ट्र और समरसता का संकल्प लेकर निकली है। हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।

विज्ञापन
Bageshwar Dham Baba Begins Hindu Unity March from Delhi to Vrindavan draws massive crowd Hindi news
बाबा बागेश्वर पदयात्रा में पहले दिन लाखों लोग शामिल हुए - फोटो : अमर उजाला
हिंदू राष्ट्र बनाने और समरसता का संकल्प लेकर सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शुक्रवार को दिल्ली से वृंदावन के लिए निकल पड़ी। देश भर से आए संतों के सानिध्य में दीदी मां ऋतंभरा सहित संत महात्माओं ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धर्म ध्वजा देकर पदयात्रा को रवाना किया। बागेश्वर महाराज ने कहा कि आज का यह दिन पहले से ही इतिहास के पन्नों में दर्ज है और फिर से इतिहास बन रहा है। धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज ने गौ माता का आंदोलन शुरू किया था। पं. शास्त्री ने आह्वान किया कि आज संतों का साथ, सनातनियों का हाथ और नवंबर सात, लक्ष्य के लिए निकल पड़ो। महाराज श्री ने कहा कि पूरी दुनिया को हिंदुओं की ताकत का पता चलना चाहिए। परिवार की लड़ाई खत्म करने और विचारों की लड़ाई के लिए यह पदयात्रा निकल रही है। हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि विचारधारा है।


भारत माता, गंगा—जमुना और आदि शंकराचार्य की आरती हुई
दिल्ली के छतरपुर की सिद्ध पीठ कात्यायनी माता मंदिर प्रांगण से पदयात्रा शुरू हुई। पद यात्रा शुरू होने के पहले मंचीय कार्यक्रम हुआ। इसमें आदिगुरु शंकराचार्य जी की, भारत माता और गंगा जी जमुना जी की आरती की गई। महाराज मंच पर आने के पहले कात्यायनी माता मंदिर पहुंचे और माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गौ माता का पूजन होने के बाद संतों ने महाराज श्री को पटकी पहनाई। बागेश्वर महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज के गौ आंदोलन को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। संत समाज एक साथ बैठकर इस संकल्प को पूरा करने के प्रयास में एकजुट है। यह यात्रा राजनीतिक नहीं आध्यात्मिक है इसीलिए यह दिल्ली से वृंदावन जा रही है। गांव गांव शोर होगा एकता पर जोर होगा। 

ये भी पढ़ें- प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ का सीएम ने किया सम्मान, छतरपुर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने का एलान

 
Trending Videos
Bageshwar Dham Baba Begins Hindu Unity March from Delhi to Vrindavan draws massive crowd Hindi news
पदयात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर भी झूमते नजर आए। - फोटो : अमर उजाला
इन संतों ने दिया आशीर्वाद
यात्रा की शुरुआत के पहले जैन संत लोकेश मुनि महाराज, शनिधाम के दाती महाराज, अभय दास महाराज, जगतगुरु भैया दास महाराज, कोटवन के मौनी जी महाराज सहित अन्य विद्वत संतों ने अपनी वाणी से उपस्थित सनातनियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पूज्य गीता मनीषी जी, दीदी ऋतंभरा, बालक योगेश्वर दास महाराज, चिदानंद स्वामी, पुंडरीक महाराज, कथा व्यास संजीव कृष्ण महाराज, श्रंगारी जी महाराज छतरपुर, राज राजेश्वरानंद महाराज लंदन, रसराज महाराज, माधव दास महाराज, राम जी महाराज, तन्मय वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में साधु संत और हजारों की तादाद में सनातनी उपस्थित रहे। 

कुचक्रों को कुचलने का समय आया: दीदी मां
वात्सल्य ग्राम श्री धाम वृंदावन की दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कहा कि जहां सद्भावना होती है वहां संपत्ति और सफलता अवश्य उपस्थित होती है। जब भी देश को जरूरत होती है तो भारत माता बागेश्वर सरकार जैसे लाल को जन्म देती है। दीदी मां ने कहा कि अब कुचक्रों को कुचलने का समय आ गया है। धर्म के अनूठे अनुष्ठान के लिए जन चेतना का यह अभियान बिना रुके आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा विधर्मियों को करारा जवाब देगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Bageshwar Dham Baba Begins Hindu Unity March from Delhi to Vrindavan draws massive crowd Hindi news
पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री लोगों से मिलते हुए चल रहे थे। - फोटो : अमर उजाला
जगतगुरु बनाने का आधार बनेगी पदयात्रा: गीता मनीषी महाराज
प्रख्यात संत गीता मनीषी जी महाराज ने कहा कि समय की आवश्यकता है इसीलिए यह पदयात्रा निकल रही है। पदयात्रा का संकल्प बागेश्वर बालाजी और बांके बिहारी के मिलन तक सीमित नहीं है बल्कि वंचित और अपने आप को कमतर मानने वाले लोगों के मिलन का अवसर है। यह यात्रा समरसता की माला पिरोने का काम करेगी। यात्रा भारत माता के कंठ का श्रृंगार बनेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से धर्म को कुचलने के प्रयास किया जा रहे हैं उन विधर्मियों को यह पदयात्रा जवाब दे रही है।

राष्ट्रगान, हनुमान चालीसा, वंदे मातरम के बाद लिए गए सात संकल्प
यात्रा की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। महाराज श्री ने सभी से वंदे मातरम गाने का आह्वान किया। इसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा जिन सात संकल्पों को लेकर निकाली जा रही है उन संकल्पों को मां कात्यायनी और बालाजी को साक्षी मानकर दोहराया गया। महाराज श्री ने सभी सनातनी पद यात्रियों को संकल्प दिलाया कि वे अपने सनातन धर्म की आन बान शान के लिए खड़े रहेंगे।

 
Bageshwar Dham Baba Begins Hindu Unity March from Delhi to Vrindavan draws massive crowd Hindi news
पदयात्रा से पहले पूजन किया गया. - फोटो : अमर उजाला
सड़क पर उतरी दिल्ली, हर तरफ लोगों का सैलाब 
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में जहां हजारों की तादाद में देशभर से आए सनातनी चल रहे हैं वहीं दिल्ली भी कदम से कदम मिलाने के लिए सड़क पर उतर आई। हजारों लोग पदयात्रा के साक्षी बने। अपनी ललचाई आंखों से लोग न केवल यात्रा को देख रहे थे बल्कि उन्हें यात्रा की अगुवाई कर रहे बागेश्वर महाराज के संकल्प पर भरोसा है और वह उम्मीद कर रहे हैं कि सबके सहयोग से देश की दशा और दिशा बदलेगी।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप जीतकर लौटी छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ का भव्य स्वागत, हजारों समर्थकों ने लगाए जयकारे

यात्रा में 12 साल के बच्चे से 65 साल के वृद्ध शामिल
बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की लंबाई पांच किलोमीटर से अधिक थी। इस पदयात्रा का तीन लाख से अधिक लोगों ने स्वागत किया। यात्रा को वृंदावन तक 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी है। पहले दिन की पदयात्रा 11 किलोमीटर की है। 11 किलोमीटर में से 5 किलोमीटर तक सिर्फ जन सैलाब दिखाई दे रहा था। 12 साल के बच्चे से लेकर 65 साल तक के वृद्ध, माताएं, बहनें महाराज श्री के साथ पदयात्रा में शामिल हैं। 

200 से अधिक स्थानों में हुई पुष्प वर्षा
पदयात्रा का 200 से अधिक स्थानों में पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। जिस क्षेत्र से पदयात्रा निकल रही थी उस क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकल आए। दरवाजे, छतों एवम ऊंचे स्थानों में खड़े होकर लोग पदयात्रा का अभिवादन कर रहे थे। लोगों ने पुष्प वर्षा कर सनातनियों का उत्साह बढ़ाया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed