सब्सक्राइब करें

Dewas Tekri Controversy: टेकरी विवाद में पुजारियों ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम, आरोपी माफी मांगे नहीं तो...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: दिनेश शर्मा Updated Mon, 14 Apr 2025 05:36 PM IST
सार

देवास टेकरी पर पुजारी से मारपीट मामले में कांग्रेस हमलावर है। नेताओं ने मंदिर पहुंचकर पुजारी के पैर धोकर क्षमा मांगी। इंदौर पुजारी संघ ने आरोपी को तीन दिन में माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। पुजारियों के संरक्षण के लिए कानून बनाने की भी मांग उठाई गई है।

विज्ञापन
Priest association came forward in Dewas Tekri case, said- accused should apologize in three days
देवास टेकरी विवाद मामले में पीड़ित पुजारी के पैर धोने पहुंचे कांग्रेस नेता - फोटो : अमर उजाला
देवास टेकरी पर रात में पुजारी से मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस लगातार मामले को तूल दे रही है। सोमवार को भी कांग्रेस नेता पहुंचे और पीड़ित पुजारी के पैर धोए। वहीं इंदौर के मठ मंदिर पुजारी संघ ने भी तीन दिन में आरोपी से माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। 


बता दें कि कुछ दिन पहले इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने कुछ साथियों के साथ देवास टेकरी पहुंचे थे। रात करीब 12 बजे जब मंदिर के पट बंद थे, तब शुक्ला के साथ आए जीतू रघुवंशी ने पुजारी से अभद्रता की थी। घटना से जुड़े वीडियो फुटेज भी सामने आए थे। तभी से मामले में कांग्रेस हमलावर है। क्योंकि विधायक गोलू शुक्ला सनातनी विधायक के रूप में पहचान बना रहे हैं, वहीं इस घटना को कांग्रेस सनातन का अपमान बता रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-  इंदौर भाजपा विधायक पुत्र का चामुंडा टेकरी विवाद, लाल बत्ती और हूटर वाली कार उज्जैन से जब्त
 
Trending Videos
Priest association came forward in Dewas Tekri case, said- accused should apologize in three days
मामले में सज्जन सिंह वर्मा ने आरोपियों को हिंदू औरंगजेब बताया है। - फोटो : अमर उजाला
बुधवार को कांग्रेस का एक दल टेकरी पहुंचा, जिसमें पिंटू जोशी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी थे। उन्होंने मंदिर के सामने पीड़ित पुजारी उपदेश के पैर धोकर सनातन का अपमान होने की क्षमा मांगी। मामले में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम मां से क्षमा मांगने आये हैं। जिन आततायियों ने तेरा अपमान किया है, लोगों ने तेरा प्यार देखा है। हम प्रार्थना करने आए हैं कि मां क्रोध मत करना। वो तो पापी हैं, दंड के भागीदारी हैं, वो बच नहीं सकते। कलयुग में औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे, ये तो आरोप है। पर ये तो हिंदू औरंगजेब बन गए। जो रात में मंदिर में घुसकर भगवान के शयन में खलल डालते हैं। चाहे खजराना मंदिर हो, चाहे महाकाल हो या मां चामुंडा का मंदिर है। मैं इन्हें हिंदू औरंगजेब कहता हूं। मां इनको दंड जरूर देगी। मुझे दुख इस बात का है कि ये छद्म सनातनी लोग, जिस बच्चे ने ये घटना करी, उसका पिता विधायक है, सनातनी विधायक। मुझे तो आश्चर्य है कि देवास के सनातनी भी चुप हैं, कि मां का अपमान हुआ है। हम तो मां से प्रार्थना करने आए हैं, कि मां अपना क्रोध मत बरसाना। 



पिंटू जोशी ने कहा कि घटना निंदनीय है। मंदिर देश की आस्था का केंद्र है। यहां रात के समय मंदिर खुलवाना और पुजारी से मारपीट करना गलत है। ये कैसा सनातन है कि पिता सनातनी विधायक के नाम का झूठा स्टीकर लगाकर घूमते हैं, और बेटा सनातन की धज्जियां उड़ाता घूम रहा है। पूरे देवास ने देखा कि कौन इसमें शामिल थे, देवास के एक बच्चे को आरोपी बना दिया गया है। अफसरों ने भी नहीं देख सके कि क्या हुआ है। हम मां से माफी मांगने आए हैं कि मां के क्रोध से बचें। उनका असली चरित्र जनता ने देख लिया है। वो झूठे सनातन होने का चोला ओढ़ते हैं। 

ये भी पढ़ें- 'ये विधायक पुत्र की दादागीरी और अहंकार है', टेकरी पर रुतबा दिखाने के मामले में भड़के देवास के लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
Priest association came forward in Dewas Tekri case, said- accused should apologize in three days
पुजारी से मारपीट मामले में पुजारी संघ ने भी विरोध जताया है। - फोटो : अमर उजाला
मामले में महंत तरुण दास मठ मंदिर पुजारी संघ ने कहा कि यहां जो भी घटना घटित हुई है, वह निंदनीय है। हमने लेटरहेड से पत्र जारी किया है। पीड़ित पुजारी के साथ पूरे मप्र के पुजारी साथ हैं। हमने लेटर में मांग की है जो भी व्यक्ति दोषी है, वो तीन दिन के अंदर माफी मांगे, क्योंकि पीढ़ियों से ये लोग यहां सेवा करते आए हैं, और उनके साथ ऐसा कृत्य निंदनीय है। जो भी घटना में सम्मिलित हो, उसे माफी मांगना चाहिए। अगर तीन दिन में माफी नहीं मांगते हैं, तो संगठन बैठक करेंगे, आगे की कार्रवाई तय करेंगे। जिस प्रकार से अस्पताल के लिए कानून बना है, न्यायालय के लिए कानून है, उसी तरह पुजारियों के संरक्षण के लिए कानून बनाने की मांग है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed