सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Guna News: ट्रैक्टर चलाकर कलोरा पहुंचे सिंधिया, बाढ़ पीड़ितों को दिया राहत और भरोसा, क्षतिग्रस्त कलोरा डैम देख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 24 Aug 2025 07:03 PM IST
सार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बमोरी विधानसभा के कलोरा, तुमडा और बांधा गाँव सहित शिवपुरी, अशोकनगर और गुना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों से मुलाकात की, आर्थिक सहायता दी, अस्पतालों को एंबुलेंस समर्पित की और पीड़ित परिवारों से संवेदनाएँ प्रकट कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
Guna News: Scindia reached Kalora driving a tractor, gave relief and assurance to flood victims
खुद ट्रैक्टर चलाकर जनता से मिलने कलोरा गांव पहुंचे सिंधिया - फोटो : अमर उजाला
हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार सक्रिय हैं। 21 अगस्त से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे सिंधिया ने रविवार को बमोरी विधानसभा के कलोरा, तुमडा और बांधा गाँव पहुँचकर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने आर्थिक सहायता प्रदान की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।




सिंधिया ने कहा समूचे संसदीय क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा आई। पिछले तीन दिनों से गांव गांव जाकर हालात देखे हैं। शहर की कॉलोनियों का भी साढ़े चार घंटे तक निरीक्षण किया। विकराल स्थिति में पानी गांव और शहर में घुस गया था। एक प्रकोप आकाश से और एक नदियों से आया। दोनों के बीच में मेरी जनता पिस रही थी। अब स्थिति काबू में है। गुना में लगभग सात हजार नागरिकों को मुआवजा राशि दी गई है। हालांकि इससे नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती। गुना में चार लोगों की जान भी गई है, उनके परिवारों से मुलाकात की है। 
Trending Videos
Guna News: Scindia reached Kalora driving a tractor, gave relief and assurance to flood victims
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना में बांध का दौरा भी किया। - फोटो : अमर उजाला
सिंधिया ने दिन की शुरुआत लव-कुश मंदिर में पूजा-अर्चना से की और इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। कलोरा गाँव में वह स्वयं ट्रैक्टर चलाकर पहुँचे और प्रभावितों से सीधे संवाद किया। उनके इस आत्मीय अंदाज ने ग्रामीणों का मन जीत लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए कलोरा डैम का निरीक्षण भी किया और तीन दिनों में पुनर्निर्माण कार्य पूरा करने वाले कारीगरों व ग्रामीणों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नुकसान का आकलन कर प्रत्येक प्रभावित को न्यायोचित मुआवजा देंगी।

ये भी पढ़ें- लोन चुकता होते ही बंधक संपत्ति मॉर्टगेज से हो जाएगी मुक्त,CM बोले-लघु उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Guna News: Scindia reached Kalora driving a tractor, gave relief and assurance to flood victims
खुद ट्रैक्टर चलाकर जनता से मिलने कलोरा गांव पहुंचे सिंधिया - फोटो : अमर उजाला
खुद ट्रैक्टर चलाकर जनता से मिलने कलोरा गांव पहुंचे सिंधिया
अपने प्रवास के दौरान सिंधिया ने शिवपुरी, अशोकनगर और गुना के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी नई सौगातें दीं—अशोकनगर व चंदेरी के अस्पतालों को 50-50 लाख रुपये की एंबुलेंस समर्पित की और छात्रों को कंप्यूटर व शैक्षणिक सामग्री वितरित की। गांव के किसानों से जुड़ाव का अनोखा उदाहरण पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद ट्रैक्टर चलाकर कलोरा गांव पहुंचे और प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात की। उनका यह आत्मीय अंदाज गांव के लोगों को गहराई से छू गया। 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल आएंगे जबलपुर, प्रदेश को मिलेगी चार नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात

 
Guna News: Scindia reached Kalora driving a tractor, gave relief and assurance to flood victims
गुना पहुंचे सिंधिया ने बाढ़ में अपना सब खो चुके लोगों को ढांढस बंधाया - फोटो : अमर उजाला
जिन्होंने परिजन खोए, उनसे मिले
सिंधिया ने आपदा में अपनों को खो चुके परिवारों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कठिन हालात में जो सेवा दी है, वह सराहनीय है। उनका यह दौरा बाढ़ पीड़ितों के लिए संवेदना और सहयोग का संबल बना। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed