सब्सक्राइब करें

Indore News: बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ सड़क पर ट्रैफिक पुलिस, पेंडिंग चालान वालों की गाड़ियां हो रहीं जप्त

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Thu, 07 Aug 2025 08:03 PM IST
सार

Indore News: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले और बहस करने वालों की रिकार्डिंग की जाएगी, ट्रैफिक जाम और लगातार बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयोग

विज्ञापन
Indore News: Traffic Police Launches Body-Worn Camera Drive at 15 Key Intersections
रीगल पर आज आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन। फोटो- जयेश मालवीय - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
इंदौर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक और सख्त कदम उठाया है। शहर के 15 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ तैनात किए जा रहे हैं। इन कैमरों से सिग्नल जम्प और अन्य ट्रैफिक नियम उल्लंघनों की रिकॉर्डिंग की जा रही है और आईटीएमएस को भेजकर तत्काल चालानी कार्रवाई की जा रही है। आज से इंदौर में पेंडिंग चालान वालों की गाड़ियां जप्त करना भी शुरू कर दी गई हैं। ट्रैफिक पुलिस ने चार गाड़ियां पकड़ ली हैं, जिनके दस से अधिक चालान पेंडिंग हैं। 
Trending Videos
Indore News: Traffic Police Launches Body-Worn Camera Drive at 15 Key Intersections
नगर निगम पर सिग्नल नहीं होने से वाहन चालक आमने सामने आ जाते हैं। - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
ये है नया प्रयोग
एडिशनल ट्रैफिक डीसीपी संतोष कौल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने उन चौराहों को चिन्हित किया है जहां सबसे ज्यादा नियम तोड़े जाते हैं और आईटीएमएस द्वारा चालान बनते हैं। जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हर ट्रैफिक जोन से 4-4 प्रमुख चौराहों को चुना गया है। इन पर सबसे कुशल ट्रैफिक टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी ट्रैफिक जवानों को बॉडी वॉर्न कैमरा पहनना अनिवार्य किया गया है ताकि हर स्थिति की निगरानी की जा सके। साथ ही, नियम तोड़ने वालों की तस्वीरें मोबाइल कैमरों से भी लेकर आईटीएमएस पोर्टल को भेजी जाएंगी। कुछ ऐसे चौराहे भी चयनित किए गए हैं जहां आईटीएमएस कैमरे नहीं हैं, जिससे इन बॉडी कैमरों की अहम भूमिका और बढ़ जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Indore News: Traffic Police Launches Body-Worn Camera Drive at 15 Key Intersections
यहां पर कभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी नहीं रहते। - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
एक हफ्ते की विशेष निगरानी
यातायात पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान एक हफ्ते तक लगातार चलाया जाएगा। पूरे सप्ताह की मॉनिटरिंग के बाद परिणामों की समीक्षा की जाएगी और फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

पहले भी हो चुका है प्रयोग
इससे पहले भी इंदौर पुलिस ने ‘रियल टाइम एक्शन’ मॉडल के तहत चालानी कार्रवाई की थी, जिसमें एक चौराहे पर नियम तोड़ने वाले की सूचना अगले चौराहे पर तैनात टीम को दी जाती थी। वहां पुलिस उसे रोककर चालान करती थी। हालांकि संसाधनों की कमी और वीआईपी मूवमेंट के चलते यह मॉडल ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाया था। इस अभियान का मकसद शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क हादसों में कमी लाना है। अगर यह प्रयोग सफल होता है, तो इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।
Indore News: Traffic Police Launches Body-Worn Camera Drive at 15 Key Intersections
एमजी रोड चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस न होने से सिग्नल जंप करते लोग। - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
इन 15 चौराहों पर होगा सख्त फोकस
1. मरीमाता
2. चंदन नगर
3. टाटा स्टील चौराहा
4. विजय नगर
5. रसोमा
6. एलआईजी
7. रोबोट चौराहा
8. पलासिया
9. कृषि कॉलेज
10. व्हाइट चर्च
11. गीता भवन
12. आईटी पार्क
13. भंवरकुआं
14. चोइथराम
15. महूनाका
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed