{"_id":"69515f7c50c87f45c1083d2b","slug":"ratlam-news-cm-sends-rs-810-crore-to-farmers-accounts-congress-workers-arrested-for-showing-black-flags-2025-12-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: सीएम ने किसानों के खातों में भेजे 810 करोड़ रुपए, काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: सीएम ने किसानों के खातों में भेजे 810 करोड़ रुपए, काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 28 Dec 2025 10:19 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रतलाम जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने ग्राम सुजापुर में भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। जावरा में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खातों में भावांतर योजना की राशि ट्रांसफर की तथा रतलाम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ किया। जावरा में काले झंडे दिखाने पहुंचे तथा रतलाम में काली पट्टी बांधकर ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
विज्ञापन
सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में भावांतर योजना की राशि ट्रांसफर करते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को रतलाम के एक दिवसीय दौरे पर रहे। दौरे की शुरुआत उन्होंने जावरा तहसील के ग्राम सुजापुर से की, जो भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय का गृह ग्राम है। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डॉ. पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
Trending Videos
पूर्व सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुजापुर में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय एवं परिवार द्वारा विकसित स्मृति कुंज में स्थापित ‘मालवा के गांधी’ के नाम से प्रसिद्ध जावरा–मंदसौर–नीमच क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. पांडेय ने गांव की माटी से निकलकर आदर्शवादी राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र के रूप में इस क्षेत्र को गौरवान्वित किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, कुशाभाऊ ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा एवं डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय का स्मरण करते हुए कहा कि जावरा–मंदसौर संसदीय क्षेत्र ने प्रदेश और देश की राजनीति को दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने सभी से डॉ. पांडेय के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, संभाग प्रभारी सुरेश आर्य, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, सुवासरा विधायक एवं पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया।
विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 58वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ किया। अधिवेशन में संगठनात्मक 22 जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों से करीब 750 विद्यार्थी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय अधिवेशन में शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य, रोजगार एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर मंथन कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। अधिवेशन में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- हैंडलूम-हस्तशिल्प से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर: सीएम बोले- जिला स्तर तक बढ़ेंगे मृगनयनी समेत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुजापुर में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय एवं परिवार द्वारा विकसित स्मृति कुंज में स्थापित ‘मालवा के गांधी’ के नाम से प्रसिद्ध जावरा–मंदसौर–नीमच क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. पांडेय ने गांव की माटी से निकलकर आदर्शवादी राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र के रूप में इस क्षेत्र को गौरवान्वित किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, कुशाभाऊ ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा एवं डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय का स्मरण करते हुए कहा कि जावरा–मंदसौर संसदीय क्षेत्र ने प्रदेश और देश की राजनीति को दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने सभी से डॉ. पांडेय के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, संभाग प्रभारी सुरेश आर्य, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, सुवासरा विधायक एवं पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया।
विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 58वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ किया। अधिवेशन में संगठनात्मक 22 जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों से करीब 750 विद्यार्थी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय अधिवेशन में शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य, रोजगार एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर मंथन कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। अधिवेशन में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- हैंडलूम-हस्तशिल्प से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर: सीएम बोले- जिला स्तर तक बढ़ेंगे मृगनयनी समेत
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेताओं को रतलाम में हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बैठाते पुलिसकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया
जावरा में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन ने कांग्रेस के कई नेताओं को नजरबंद कर दिया। इसके बावजूद कुछ कार्यकर्ता काले झंडे लेकर सड़क पर निकल आए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रतलाम शहर में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहा था। इस दौरान शहर एसडीएम आर्ची हरित और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर ज्ञापन अधिकारियों को सौंपने का आग्रह किया, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इससे इनकार कर दिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से शांतिपूर्वक मिलकर ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन उन्हें मिलने नहीं दे रहा है।
कुछ देर बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए बंजली हवाई पट्टी की ओर बढ़े, जहां पुलिस ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व पार्षद राजीव रावत सहित 30 से 40 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस वाहन से बिलपांक थाने ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- टैगोर के तीखे तेवर: दिग्विजय सिंह ने आरएसएस वाली टिप्पणी पर दी दो टूक सफाई, कांग्रेस के भीतर सियासी बहस तेज
जावरा में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन ने कांग्रेस के कई नेताओं को नजरबंद कर दिया। इसके बावजूद कुछ कार्यकर्ता काले झंडे लेकर सड़क पर निकल आए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रतलाम शहर में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहा था। इस दौरान शहर एसडीएम आर्ची हरित और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर ज्ञापन अधिकारियों को सौंपने का आग्रह किया, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इससे इनकार कर दिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से शांतिपूर्वक मिलकर ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन उन्हें मिलने नहीं दे रहा है।
कुछ देर बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए बंजली हवाई पट्टी की ओर बढ़े, जहां पुलिस ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व पार्षद राजीव रावत सहित 30 से 40 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस वाहन से बिलपांक थाने ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- टैगोर के तीखे तेवर: दिग्विजय सिंह ने आरएसएस वाली टिप्पणी पर दी दो टूक सफाई, कांग्रेस के भीतर सियासी बहस तेज

कमेंट
कमेंट X