श्री सिंधिया देव स्थान ट्रस्ट के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी 12 बजे हरिहर मिलन हुआ और भगवान महाकाल ने गोपालजी को सृष्टि का भार सौंपा।
Ujjain Mahakal: महाकाल ने गोपालजी को सौंपी सृष्टि की बागडोर, रात 2 बजे मंदिर लौटी बाबा की सवारी, उमड़ा जनसैलाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 04 Nov 2025 09:40 AM IST
सार
रात 11 बजे महाकाल की सवारी राजसी वैभव के साथ निकली और आधी रात गोपाल मंदिर पहुंची, जहां विशेष पूजा-अर्चना के बाद रात 2 बजे वापसी हुई। धार्मिक मान्यता के अनुसार देव उठनी एकादशी से वैकुंठ चतुर्दशी तक यह सत्ता हस्तांतरण शिव और विष्णु के बीच होता है, जिसे "हरिहर मिलन" कहा जाता है।
विज्ञापन