{"_id":"44bbc599a16903fc1a2b59b7b58f081a","slug":"5-popular-misses-of-2015-in-two-wheeler-industry","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"5 बाइक्स जो इस साल हो गईं फेल, बजाज से लेकर होंडा तक","category":{"title":"Auto Archives","title_hn":"ऑटो आर्काइव","slug":"auto-archives"}}
5 बाइक्स जो इस साल हो गईं फेल, बजाज से लेकर होंडा तक
Updated Thu, 31 Dec 2015 04:08 PM IST
विज्ञापन
5 बाइक्स जो इस साल हो गईं फेल, बजाज से लेकर होंडा तक
1 of 6
Link Copied
भारत दो पहिया वाहन के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है, जहां हर दुपहिया वाहन निर्माता अपनी मोटरसाइकिल पेश करना चहता है। पहले से मौजूद जापानी दिग्गज होंडा, यामाहा, सुजुकी और कावासाकी की तरह ही इटली और ऑस्ट्रेलियाइयों कंपनी भी बाजार में प्रेवश कर चुकी हैं। सभी कंपनियों की कोशिश रहती है कि प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाए। लेकिन हर प्रोडक्ट को सफलता मिले यह संभव नहीं है। इस साल कई बाइक्स भारत में लॉन्च की गईं लेकिन ये भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने में नाकाम साबित हुईं। ऐसे ही पांच टू व्हीलर्स पर एक नजर।
Trending Videos
5 बाइक्स जो इस साल हो गईं फेल, बजाज से लेकर होंडा तक
2 of 6
पियाजियो वेस्पा SXL 150: इसकी विफलता काकारण बहुत स्पष्ट है। पियाजियो की वेस्पा रेंज भारत में बेशकीमती स्कूटरों की सूची में है। भारत जैसे देश में ज्यादातर खरीदार की मांग खूबसूरत, सुविधा से पैक और आकर्षक कीमत वाले स्कूटर की होती है। वेस्पा फीचर्स और लुक में तो आगे है लेकिन कीमत पर बड़ा प्रश्न चिह्न है। एक्स-शोरूम पर इसकी कीमत 84,641 रुपए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 बाइक्स जो इस साल हो गईं फेल, बजाज से लेकर होंडा तक
3 of 6
होंडा सीबीआर 150R और 250R: अगस्त में Revfest के दौरान, होंडा ने साल की अपनी सबसे प्रत्याशित बाइक सीबीआर 650F को लॉन्च किया। इसी इंवेंट में कंपनी ने नई थीम और नए कलर के साथ 2015 सीबीआर 150R और 250R को पेश किया। जबकि अन्य जापानी कंपनियों ने ज्यादा पावरफुल और परफॉर्मेंस बाइक पर ध्यान दिया और होंडा सिर्फ नए रंगों से लोगों का दिल जीतना चाहती है।
5 बाइक्स जो इस साल हो गईं फेल, बजाज से लेकर होंडा तक
4 of 6
यामाहा सैल्यूटो: अप्रैल के महीने में यामाहा ने Saluto के नाम से अपनी नई 125 सीसी बाइक पेश की। बाइक ने शुरुआत में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन धीरे-धीरे लोगों का ध्यान बटने लगा। 125cc, एयर कूल्ड, ब्लू-कोर सक्षम, चार स्ट्रोक इंजन पर चलने वाली यह बाइक एक मात्र वेरिएंट में ऑयल व्हील और डुअल ड्रम ब्रेक में उपलब्ध है। रंग के मामले में भी यह सीमित है। यह दो रंग विकल्प ब्रेवो ब्लैक और विक्ट्री रेड में उपलब्ध है।
विज्ञापन
5 बाइक्स जो इस साल हो गईं फेल, बजाज से लेकर होंडा तक
5 of 6
2015 टीवीएस फीनिक्स 125: 125सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक और विफलता के टीवीएस की फीनिक्स 125 को मिली, जिसको इस साल अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया था। आकर्षक फीचर्स होने के बावजूद सीबी शाइन को ज्यादा पसंद किया गया। टीवीएस फीनिक्स 4 स्पीड गियरबॉक्स, 124.5 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ है। यह व्हीकल की लोकेटर, फुल डिजिटल कंसोल, ट्यूबलेस टायर और डीसी हेडलैम्प जैसे कई आकर्षक सुविधाओं के साथ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।