सब्सक्राइब करें

भारत में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है हुंडई की यह कार

Updated Thu, 31 Dec 2015 01:18 PM IST
विज्ञापन

भारत में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है हुंडई की यह कार

Hyundai India Likely to Register Record Sales in 2015

क्रेटा की सफलता ऐसा रंग लाएगी, यह हुंडई ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। इस नए मॉडल के दम पर कंपनी रिकॉर्ड बिक्री की ओर बढ़ रही है। भारतीय कार बाजार में तो कंपनी अपने निर्धारित लक्ष्य से कहीं आगे निकल गई है। घरेलू बाजार में हुंडई ने इस साल 4.76 लाख कारें बेची हैं जबकि लक्ष्य 4.65 लाख कारों का था। यानी कंपनी ने 11 हजार कारें ज्यादा बेचीं। सूत्रों की माने तो साल खत्म होते-होते यह आंकड़ा 5 लाख के पार जा सकता है।


Trending Videos

भारत में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है हुंडई की यह कार

Hyundai India Likely to Register Record Sales in 2015

क्रेटा की बात करें तो इसकी बुकिंग 92 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें 16 हजार कारें निर्यात के लिए हैं। लॉन्च के पांच महीने में ही यह कॉम्पैक्ट एसयूवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार हो गई है। बढ़ती मांग के चलते कंपनी ने क्रेटा का प्रोडक्शन 6500 कारों से बढ़ाकर 7500 यूनिट प्रति माह कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है हुंडई की यह कार

Hyundai India Likely to Register Record Sales in 2015

कोरियाई कार कंपनी हुंडई भारत में कॉम्पेक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) श्रेणी में धमाल मचाने के लिए अपनी क्रेटा भारतीय बाजार में दी है। हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत  8.59 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, फोर्ड, महिंद्रा, रेनॉ और निसान जैसी कारों को कड़ी चुनौती दे रही है।

भारत में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है हुंडई की यह कार

Hyundai India Likely to Register Record Sales in 2015

इसके डीजल 1.4L के चार, डीजल 1.6L के चार और पेट्रोल इंधन में तीन वेरिएंट होंगे। दोनों इंधनों के टॉप मॉडल में लेदर की सीट का इस्तेमाल किया गया है। डीजल 1.6L में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे। हुंडई क्रेटा 1.6 पेट्रोल 15.29 किमी प्रति लीटर, 1.6 डीजल एमटी 19.67 किमी प्रति लीटर, 1.6 डीजल एटी 17.01 किमी प्रति लीटर और 1.4 डीजल 21.38 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है।

विज्ञापन

भारत में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है हुंडई की यह कार

Hyundai India Likely to Register Record Sales in 2015

इंटीरियर पर नजर डालें तो डैशबोर्ड हुंडाई की सेंटा फे जैसा है। नेविगेशन, रिवर्सपार्किंग कैम फीचर सहित इसमें BlueLink टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट और दिन के समय में भी जलाई जाने वाली एलईडी लाइटें और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी मौजूद है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed