{"_id":"d31c22a268474069749394c6c1cb9539","slug":"kawasaki-j125-scooter-makes-world-debut-at-2015-eicma","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कावासाकी ने दिखाया अपना 125सीसी स्कूटर, आप भी देखें","category":{"title":"Auto Archives","title_hn":"ऑटो आर्काइव","slug":"auto-archives"}}
कावासाकी ने दिखाया अपना 125सीसी स्कूटर, आप भी देखें
Updated Mon, 23 Nov 2015 06:20 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Link Copied
73वें मिलान मोटर साइकिल शो के दौरान कावासाकी ने आधिकारिक तौर पर अपने शार्प लुकिंग 125 सीसी स्कूटर जे125 ( J125) का अनावरण किया है। आक्रामक स्टाइल यह स्कूटर विशेष रूप से यूरोप की सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। कई सुविधाजनक फीचर्स दिए गए हैं। J125 अपने पिछले मॉडल J300 के साथ बेचा जाएगा।
Trending Videos
कावासाकी ने दिखाया अपना 125सीसी स्कूटर, आप भी देखें
2 of 5
स्कूटर के रियर में एलईडी टेल लैंप के साथ स्टाइलिश फ्रंट लुक दिया गया है। इसके अलावा, कावासाकी ने इसमें सिल्वर डुअल टोन सीट को शामिल किया है। एनालॉग से डिजिटल इंस्ट्रोमेंट क्लस्टर के ब्लू लाइट स्क्रीन दी गई है जो अन्य जानकारी प्रदर्शित करता है। राइडर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए कंपनी ने अंडर सीट स्टोरेज में काफी स्पेस देने की कोशिश की है। इसमें एक हेलमेट और एक ए4 साइट अटैची को आसानी से रखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कावासाकी ने दिखाया अपना 125सीसी स्कूटर, आप भी देखें
3 of 5
कावासाकी जे125 125 सीसी, लिक्विड कूल्ड, SOHC, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित स्कूटर है। यह 13.8hp पावर और 12Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में फाइव-स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन शॉर्क एब्जर्बरस की सुविधा दी गई है।
कावासाकी ने दिखाया अपना 125सीसी स्कूटर, आप भी देखें
4 of 5
ब्रेकिंग सिस्टम के लिए जे125 में फ्रंट पर ट्विन पिस्टन कैलिपर के साथ 260एमएम पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 240एमएम डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी इसको दो वेरिएंट ABS के साथ और बिना ABS पेश कर रही है।
विज्ञापन
कावासाकी ने दिखाया अपना 125सीसी स्कूटर, आप भी देखें
5 of 5
सुरक्षा के लिए कावासाकी जे125 को एंटी-टैपर, एंटी-थेफ्ट के साथ सुसज्जित किया गया है। 182 किग्रा वजन वाला यह स्कूटर 13 लीटर फ्यूल टैंक के साथ है जो लंबी यात्रा के लिए अच्छा विकल्प साबित होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।